Tuesday, August 5, 2025

Haryana political: घुसपैठियोंं के खिलाफ सीएम सैनी का सख्त रुख, कहा…

Share

Haryana political: बांग्लादेशी घुसपैठियों पर सरकार लगातार लगाम कस रही हैं। इसी सिलसिले में सीएम नायब सिंह सैनी ने साफ शब्दों में कहा कि ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है और बांग्लादेशी घुसपैठियों को जल्द से जल्द वापस भेजा जा रहा हैं।

सीएम सैनी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियों साक्षा की है, जिसमें अवैध प्रवासियों को वापस भेजते हुए देखा जा सकता है। सीएम सैनी ने कहा कि, ‘हरियाणा में अवैध रुप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें पश्चिम बंगाल सीमा पर बीएसएफ के माध्यम से बांग्लादेश वापस भेजा जा रहा है।’

ये भी पढ़ें- Haryana News: अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए पुलिस ने शुरू किया अभियान,इतने बांग्लादेशी पकड़े गए

आगे उन्होंने कहा कि, हरियाणा की सरजमीन पर एक भी बांग्लादेशी घुसपैठिया नहीं रहने दिया जाएगा। देश की सुरक्षा और अखंडता को लेकर किसी भी प्रकार की गतिविधि को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत की एकता पर सेंध लगाने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी चला था अभियान

वहीं सैनी ने याद दिलाया कि पिछले महिने गुरुग्राम में अवैध प्रवासियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था। फिलहाल उस वक्त भी उन्होंने कहा था कि हरियाणा में घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है।

ममता बनर्जी पर साधा निशाना

सीएम सैनी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी हमला बोला। साथ ही उन्होंने कहा कि ममता पर आरोप लगाया कि वह देश की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वालों के प्रति हमदर्दी दिखा रही हैं।

हाल ही में पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि कुछ बीजेपी-शासित राज्यों में गरीब बांग्ला भाषी मजदूरों को परेशान किया जा रहा है, इसके साथ ही उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है और बांग्लादेश की सीमा के पार किया जा रहा है। सीएम ममता बनर्जी ने इसे भाषाई आतंक बताया था।

सीएम सैनी की सख्त चेतावनी

सैनी ने ममता के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बयान देश की एकता और सुरक्षा के खिलाफ है। सीएम ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि कोई भी ऐसा व्यक्ति जो देश की एकता को कमजोर करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएगें।

ये भी पढ़ें-Horoscope: कैसा होगा 3 से 9 अगस्त तक का राशिफल, कौन बनेगा बादशाह

और खबरें

ताजा खबर