Haryana News: हरियाणा के करनाल से एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आई हैं। सरकारी स्कूल के टीचर पर नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज हुआ है। इसके साथ ही आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही आरोपी हेड मास्टर की तलाथ जारी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक एक बच्ची के साथ 2 दिन पहले छेड़छाड़ हुई थी, इसके बाद खुलासा हुआ। लगभग दस बच्चियों के बयान दर्ज किए गए। इतना ही नहीं सभी लड़कियां नाबालिग हैं।
हेडमास्टर पर छेड़छाड़ का आरोप
डीएसपी गोरखपाल राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पास हाल ही में स्कूल की बच्ची के परिजनों ने स्कूल के हेड मास्टर पर छेड़छाड़ करने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया।

काउंसलिंग के दौरान टीम से बच्चियों ने बताया कि और भी ऐसी और भी बच्चियां हैं। जिनके साथ छेड़छाड़ हुई है। उसके बाद पुलिस की टीम स्कूल पहुंची तो तकरीबन दस बच्चियां सामने आईं। उन बच्चियों ने भी बताया कि हमारे साथ भी छेड़छाड़ होती हैं। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही हैं।
चेयरपर्सन अमेश चानना ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चियों की काउंसलिंग के दौरान यह सामने आया कि उन बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि तकरीबन 12-13 बच्चियों ने बयान दर्ज कराए हैं कि उनके साथ छेड़छाड़ हुई है।
ये भी पढ़ें- Harayana News: मनीषा हत्याकांड में न्याय की गुहार, 24 अगस्त को हरियाणा बंद का ऐलान