Tuesday, August 5, 2025

Haryana News: अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए पुलिस ने शुरू किया अभियान,इतने बांग्लादेशी पकड़े गए

Share

Haryana News: गुरुग्राम में अवैध प्रवासियों की पहचान को लेकर पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, दावा किया गया कि बंगाली भाषी प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाकर हिरासत मे लिया जा रहा है, लेकिन पुलिस ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि यह अभियान केवल अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए है और कोई भी व्यक्ति बिना पुष्टि के हिरासत में नहीं हैं।

क्या कह रही है पुलिस

डीसीपी जैन ने जानकारी दी है कि अब तक 8 ऐसे संदिग्ध लोग पकड़े गए हैं वो बांग्लादेश से हो सकते है। पुलिस का कहना है कि इन लोगों को होल्डिंग एरिया में केवल सत्यापन पूरा होने तक रखा जा रहा है। वहीं डीसीपी के मुताबिक, हम इन्हें हिरासत में नहीं ले रहे, बल्कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य कर रहे हैं।

क्या है होल्डिंग एरिया

पुलिस मे स्पष्ट किया है कि इन होल्डिंग एरियाज की स्थिति और संरचना क्या है। डीजीपी ने कहा कि सिर्फ यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी अवैध प्रवासी जांच से पहले फरार न हो जाए, उन्हें थोड़े समय के लिए रोका जाता हैं।

क्या है आगे प्रक्रिया

पुलिस सभी संदग्धों की जानकारी संबंधित राज्यों के जिलाधिकारियों या डिप्टी कमिश्नरों को भेज रही है। रिपोर्ट इक्कठी होने के बाद उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जिसमें डिपोर्टेशन भी शामिल हो सकता है। आगे डीसीपी ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस ऐसे अभियान पूरे साल चलाती है ताकी अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान हो सके।

ये भी पढ़ें-http://Haryana news: समाज कल्याण विभाग का बड़ा अपडेट?, कब मिलेंगे महिलाओं को 2100 रुपये…

और खबरें

ताजा खबर