Haryana news: रोहतक शहर के सेक्टर-1 में एक चौकाने वाली वाली वारदात सामने आई है। जहां एक नौकरानी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर परिजनों को बंधक बनाकर लगभग 45 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
फिल्मी स्टाईल में वरादात को दिया अंजाम
जानकारी के मुताबिक, संजय गुप्ता की फैक्ट्री खरावड़ में स्थित है। संजय फैक्ट्री का मालिक है परिवार के साथ फिल्म देखने की योजना थी, जिस कारण वह घर जल्द वापस आ गया। इसलिए वे घर जल्दी लौट आए तभी घर पहुंचकर उन्होंने देखा कि उनकी मां कुसुमलता और पत्नी दोनो को बंधक बना लिया था।
नौकरानी ने तीन लोगों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम
इस मामले में पीड़िता संगीता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि घर में काम करने वाली नौकरानी रीमा को एक महिने पहले ही काम पर रखा था, बता दें कि नौकरानी रीमा नेपाल की रहने वाली हैं। रीमा लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथियों को घर में बुला लिया। रीमा ने मौका देखकर दरवाजा खोला और तीन बदमाशों को अंदर घुसा दिया, इसके साथ ही दो आरोपी बाहर गली में निगरानी कर रहे थें।
संजय ने बताया कि अंदर घुसते ही बदमाशों ने मां और पत्नी पर हमला किया। उनकी बेहरमी से पिटाई की और पेचकस दिखाकर डराया। उन्होंने अलमारी की चाबियां मांगीं। मजबूरी में चाबीयां उन्हें सौंपनी पड़ी।
लाखों की चोरीकर हुए फरार
बदमाशों ने अलमारी से लगभग 35 लाख रुपये के गहने और करीब 10 लाख रुपये नकद निकाल लिए। वारदात के दौरान पूरा परिवार डेढ़ घंटे तक बंधक बना रहा है। उसके बाद आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने एफआईआर की दर्ज
इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं वारदात को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। वहीं ,तमाम सीसीटीवी फोटेज के माध्यम से जांच कर रही हैं। इसके साथ ही कई संदिग्ध जगहों पर छापमारी कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- Maharajgang News: बिसोखोर गांव में धर्मांतरण विवाद, थाने में हंगामे का वीडियो वायरल

