Haryana News: हरियाणा में 30 मई को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। बता दें कि महोत्सव रोहतक जिले के पहरावर गांव में आयोजित किया जा रहा है। इस उत्सव में Haryana के सीएम नायब सिंह सैनी इसमें मुख्य अतिथि होंगे। इस समाहरो में मंत्रिमण्डल के सजस्य और विधायकगण भी यहां मौजूद होंगे। इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेतागण और कई अन्य राज्यों के नेता भी इसमें शामिल होंगे।
बेहद खास है परशुराम जन्मोत्सव
मिली जानकारी के मुताबिक इस बार Haryana में आयोजित किया जाने वाला परशुराम जन्मोत्सव बेहद खास है। इस बार दो तरह से खूबसूरत होगा पहला तो यह कि परशुराम जन्मोत्सव सर्वजातीय होगा। इसके अलावा, यह कार्यक्रम हमारे सैनिकों और शहीदों को समर्पित होगा।

जानें क्यों है इस बार का परशुराम जन्मोत्सव खास
सूत्रों के मुताबिक परशुराम जन्मोत्सव के जरिए बीजेपी नेता और हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी सरकार भाईचारे और देशभक्ति का संदेश देना चाहती है। साथ ही यह भी संदेश देना चाहते है कि आने वाले समय में महापुरुषों की सभी जयंती सर्वसमाज को लोग मिलकर मनाएगें।
ये भी पढ़ें- Corona Case: गुरुग्राम में कोरोना के नए केस, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट