Sunday, October 26, 2025

Haryana News: तालाब में नहाने गए एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

Share

Haryana News: हरियाणा के नूंह जिले के सालाहेड़ी गांव के एक तालाब मे नहाने रहे एक परिवार की दो महिलाओं और दो बच्चियों की तालाब में डूबकर मौत हो गई है। कपड़े धोते समय बच्चियां तालाब में नहाने गई तभी गहराई का अंदाजा न लगने पर डूबने लगी उन्हें बचाने के लिए उतरी दोनों महिलाएं भी साथ में डूबने लगी। जो आपस में दो महिलाएं और उनकी बेटियां थी। इस घटना के बाद पूरा गांव और आस-पास का इलाका शोक में डूब गया हैं।

परिवार के चार सदस्यों मौत

मिली जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई हैं। जिसमें नसीम की पत्नी जमशिदा जिसकी उम्र 40 साल और शमाम की पत्नी मकीना जिसकी उम्र 35 साल की हैं वो अपने परिवार के साथ गांव से कुछ दूरी पर खेत में बने मकान में रहा करती थी। दोपहार वो अपनी-अपनी बेटीयां सोफिया और सुमईया के साथ कपड़े धोने गांव के पास वाले तालाब पर गई थी तभी कपड़े धोते समय दोनों बच्चियां तालाब में नहाने लगी उसी बीच ये घटना घटित हुई।

दोनों महिलाओं की मौत

बच्चियों को डूबता देख दोनों महिलाएं उन्हें बचाने के लिए तालाब में कूद पड़ीं लेकिन बचाने की कोशिश में वो खुद भी तालाब में डूब गईं और चारो की मौके पर ही मौत हो गई। करीब शाम साढ़े पांच बजे गांव महिलाएं जेबुना और मैमूना तालाब में भैंस नहलाने पहुंची तो उन्होनें तालाब किनारे पड़े कपड़े ऐर पानी में तैरती चप्पलें देखी जिसे उन्हें शक हुआ तब उन्होंने गांव वालो को सूचना दी। इसके बाद गांव के लोगो ने तालाब में कूदकर चारों शवों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच कर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

परिजनों ने बताया कि नसीम ड्राइवरी का काम करता है और उसकी पांच बच्चें हैं, जिनमें सोफिया सबसे बड़ी थी वहीं शमीम के सात बच्चे हैं और सुमईया भी उसकी सबसे बड़ी बेटी थी। इस हादसे से दोनों परिवारों का सहारा छिन गया है।

ये भी पढ़े-Sambhal Acid Attack: स्कूल टिचर की शादी रूकवाने के लिए मंगेतर की प्रेमिका ने कराया एसिड अटैक

और खबरें

ताजा खबर