Saturday, July 12, 2025

Haryana News: कायर पाक की गोली ने छीना हरियाणा का लाल, पुंछ में शहीद हुए दिनेश

Share

Haryana News:जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाक की ओर से हुई कायराना फायरिंग में हरियाणा के वीर सपूत दिनेश कुमार शर्मा शहीद हो गए। उनके झज्जर जिले के पैतृक गांव में जैसे ही ये दुखद खबर पहुंची, कोहराम मच गया। बता दें कि शहीद दिनेश कुमार शर्मा भारतीय सेना में तैनात थे और देश की रक्षा करते हुए उन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर दिए।

पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के फायरिंग की गई। इस दौरान दिनेश कुमार शर्मा दुश्मन की गोली का शिकार हो गए। उनकी शहादत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। शहीद जवान दिनेश कुमार शर्मा मिलनसार और बहादुर स्वभाव के थे। उनका असमय चले जाना परिवार और गांव के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

जानकारी के मुताबिक शहीद दिनेश कुमार शर्मा अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। परिवार का बुरा हाल है। गांव के सभी लोग शहीद दिनेश कुमार शर्मा के घर पर पहुंच रहे है और सांनत्वना दे रहे है।

हरियाणा सरकार ने जताया गहरा दुख

बता दें कि हरियाणा सरकार और स्थानीय प्रशासन ने शहीद जवान की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सरकार की ओर से शहीद के परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है। शहीद दिनेश कुमार शर्मा का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इस घटना ने एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकतों को उजागर कर दिया है। सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर वह भारतीय जवानों को निशाना बना रहा है। शहीद दिनेश कुमार शर्मा की शहादत देश के लिए एक बड़ा नुकसान है और उनकी बहादुरी को हमेशा याद रखा जाएगा।

पूरे गांव में गम का माहौल है और हर कोई शहीद जवान को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है। शहीद दिनेश कुमार शर्मा की शहादत युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें- Haryana News: गुरुग्राम में सूटकेस में मिला महिला का शव,इलाके में मचा हड़कंप

और खबरें

ताजा खबर