Haryana News: हरियाणा के बीजेपी विधायक ने एक अनोखी मांग की है। बता दें कि बीजेपी विधायक राम कुमार राम गौतम ने शादियों को लेकर एक खास प्रस्ताव रखा हैं।
ये भी पढ़ें- Haryana news: नेपाली नौकरानी ने की लाखों की लूट, फिल्मी अंदाज में दिया वारदात को अंजाम
विधायक राम कुमार गौतम ने कहा कि सरकार को ऐसा कानून बनाना चाहिए, जिसमें शादी से पहले माता-पिता की अनुमति लेना अनिवार्य हो। मौजूदा हालातों को देखते हुए यह बेहद जरूरी हैं।
आखिरकार क्यों उठाई यह मांग ?
आजकल शादियों के बाद बढ़ते अपराधों को मद्देनजर रखते हुए विधायक ने ये मांग उठाई है। रिपोर्ट के मुताबिक, विधायक राम कुमार गौतम ने कहा कि आजकल लड़के-लड़कियां घर से भागकर शादी कर लेते हैं, इस कारण से माता-पिता कई बार आत्महत्या जैसे कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं।
लव मैरिज से पहले माता-पिता की अनुमति अनिवार्य की जाएगी, तो आत्महत्या जैसी घटनाओं में कमी आएगी। विधायक राम कुमार गौतम ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि, इस कानून से परिवारों में सम्मान और सामाजिक संतुलन बना रहेगा।
ये भी पढ़ें- Ganpati Bappa Morya: बप्पा से सीखें जीवन के 5 महत्वपूर्ण पाठ