Thursday, August 7, 2025

Haryana News: अनिल विज का बड़ा ऐलान..जानें कब से कब तक मिलेगी महिलाओं को बस में फ्री सुविधा

Share

Haryana News: इस साल 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। सभी राज्य सरकार वोट बैंक को मजूबत करने के लिए महिलाओं और बच्चों को तोहफे के तौर पर बस में फ्री सफर की सेवा उपल्ब्ध करा रही है।बतादें कि रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं और उनके 15 साल तक के बच्चों के लिए राज्य परिवहन विभाग की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की है। ये सुविधा 8 अगस्त से 9 अगस्त तक की लागू रहेगी।

नयाब सिंह सैनी ने स्वीकृति

ये जानकारी परिवहन मंत्री अनिल विज ने साक्षा कि इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी ने स्वीकृति दी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह सुविधा न केवल राज्य के भीतर चलने वाली साधारण बसों, बल्कि दिल्ली और चंडीगढ़ तक की रोडवेज बसों पर भी लागू रहेगी।

परिवहन मंत्री ने बताया कि यह निर्णय महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इतना ही नहीं निजी बसों के संचालन में हो रही अनियमियतताओं पर भी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कई मामलों निजी बसें, राज्य परिवहन की बसों के समय से कुछ मिनट पहले ही प्रस्थान कर रही हैं। इस कारण से सरकारी बसें खाली रह जाती है।

अनिल ब्रिज ने कहा-बस स्टैंड पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा

अनिल विज ने कहा कि इस स्थिति को सुधारने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। उन्होंने बसों की समय-सारणी की समीक्षा करने और ट्रैकिंग सिस्टम की बात भी कहीं है।

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जिस प्रकार से एयरपोर्ट के ऊपर स्क्रीन लगी होती है कि कौन सी फ्लाइट कब आएगी, कौन सा बस कब आएगी, ऐसी स्क्रीन बस स्टैंड पर भी लगाई जाएगी इसके साथ ही इसकी एक ऐप भी बनाई जाएगी। ताकि योजनाबद्ध तरीके से हर गांव को बस सेवा से जोड़ा जा सके।

आगे विज ने बाताया कि वह 15 अगस्त से पूरे राज्य का दौरा करेंगे, बल्कि जन संवाद और पार्टी के कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क बनाना हैं।

ये भी पढ़ें-https://silsilakhabaronka.com/sidhu-musewala-sidhu-musewala-shot-again-lawrence-bishnoi-gang-took-responsibility-mother-said/

और खबरें

ताजा खबर