Haryana murder: हरियाणा में जींद में चाबरी गांव के सरपंच रोहताश की गोलियों से भूनकर हत्या कर दीं। मिली जानकरी के मुताबिक, सरपंच रात को जींद से घर की तरफ लौट रहे थे तभी कुछ अज्ञात युवकों ने सरपंच के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उन्हीं की लाइसेंसी पिस्तौल छीनकर गोलियों से भून दिया जिसके बाद सरपंच की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मरने से पहले सरपंच ने पुलिस को 112 नंबर पर कॉल किया और कहा कि मुझे बचा लो, मुझे घेर लिया गया है।
क्यों हुई सरपंच की हत्या
फिलहाल इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है कि सरपंच जी की हत्या क्यों हुई। वहीं एसोसिएश ने चेतावनी दी कि आरोपियों को जल्द नहीं पकड़ा गया तो पूरे हरियाणा के सरपंच इस्तीफा दें देंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, पिंडारा से रधाना गांव के बीच अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और छीना-झपटी की रिवाल्वर से गोलियाां बरसाई, उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

16 मर्डर हो चुके
सरपंच की हत्या से गांव में काफी रोष है। वहीं पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में जींद में 16 मर्डर हो चुके हैं। और सीएम हंसते दिखाई दे रहे हैं। उन्हें प्रदेश की कोई फ्रिक नहीं है। सीएम को प्रदेश की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।
ये भी पढ़ें-Radhika murder case: समाज के तानों से परेशान पिता ने खिलाड़ी बेटी को मारी गोली, गिरफ्तार

