Friday, September 5, 2025

Haryana Crime News: टीचर हत्याकांड में सीएम सैनी का सख्त रवईया, 5 पुलिस अधिकारी निलंबित

Share

Haryana Crime News:हरियाणा के सीएम सैनी ने भिवानी में 19 वर्षीय महिला स्कूल शिक्षिका मनीषा की हत्या मामले में सख्त कदम उठाए हैं। मनीषा का शव 13 अगस्त को गांव सिंघानी के खेतों में मिला था और उसका गला कटा हुआ था। इस घटना के बाद सीएम ने भिवानी के एसपी का तबादला कर दिया और 5 पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया।

पुलिस कार्यवाही पर नाराजगी

मृतका के परिवार ने पुलिस पर शिकायत दर्ज करने में देरी का आरोप लगाया था। वहीं परिवार ने कहा कि हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी तक उन्होंने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। सीएम सैनी ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाहियां नहीं होनी चाहिए और कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बनाए रखी जाए।

जानें पूरी घटना

मिली जानकारी के मुताबिक 11 अगस्त को अपने स्कूल से निकली थी और पास के एक नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन की जानकारी लेने गई थी। लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं लौटी। इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई। वहीं पुलिस ने आशंका जताई कि मनीषा को अपहरण किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई

मामला संज्ञान में आने के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य में किसी भी हाल में कानून-व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने यह भी जोर दिया कि हर नागरिक की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता हैं।

ये भी पढ़ें- Gurugram News 15 August: मारूती विहार में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,बच्चों ने दी सुंदर प्रस्तुति

और खबरें

ताजा खबर