Saturday, July 12, 2025

Haryana: सीएम सैनी ने किया ऐलान, शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को सरकार देगीं 50 लाख

Share

Haryana: हाल ही में पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में लगभग 28 लोगों की जान चली गई। बता दें कि ये हमला 22अप्रैल को हुआ था। हमले के दौरान नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार के लिए मुआवजे की घोषणा की है। Haryana सरकार ने नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।

सीएम नयाब सिंह सैनी ने कहा कि,- शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के माता-पिता की इच्छा के मुताबिक परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। सीएम नयाब सिंह सैनी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की एक बार फिर कड़ी निंदा की।

कहा के रहने वाले थे लिफ्टेनेंट विनय नरवाल

हमले के दौरान विनय नरवाल पहगाम में ही मौजूद थे। गोली लगने के कारण उनकी जान चली गई। शहीद विनय नरवाल करनाल के रहने वाले थे। करनाल में ही 23 अप्रैल को उनका अंतिम संस्कार किया गया।

सीएम सैनी की बैठक

Haryana के सीएम नायबहसिंह सैनी ने चंड़ीगढ़ में पहलगाम में हुए आंतकी हमले के मद्देनजर उच्चस्तरीय बैठक की थी। इसके अंतर्गत डिप्टी कमिश्नरों और पुलिस अधीक्षकों को पाक नागरिकों के वीजा को लेकर गृह मंत्रालय से जारी निर्देशों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए।

निर्देशों के अनुसार पाक नागरिकों को 27 अप्रैल तक हरियाणा छोड़ना होगा, मेडिकल वीजा धारकों को 29 अप्रैल तक का समय दिया गया है, लंबी अवधि के वीजा, राजनयिक वीजा और आधिकारिक वीजा रखने वालों पर निर्देश लागू नहीं होगें। इसके साथ कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चिच करने के लिए निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack: गुरुग्राम में आतंक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे

और खबरें

ताजा खबर