Sunday, October 26, 2025

Harayana News: मनीषा हत्याकांड में न्याय की गुहार, 24 अगस्त को हरियाणा बंद का ऐलान

Share

Harayana News: मनीषा हत्याकांड के बाद भिवानी जिले में मोबाइल इंटनेटर पर बैन लगाया गया था। लेकिन अब हरियाणा सरकार ने इसे हटा दिया हैं। वहीं भीमसेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर ने मनीषा हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर 24 अगस्त 2025 को हरियाणा बंद रहने की गुजारीश की है। जानकारी के मुताबिक, खाप पंचायतें, कई संगठन संस्थाएं और मजदूर-किसान और दलित संगठन भी हरियाणा बंद में हिस्सा ले सकते हैं।

सीबीआई को सौंपी गई जांच

राज्य सरकार ने इस हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंप दी हैं। वहीं भीमसेना और स्थानीय लोगों का कहना है कि सीएम सैनी का सीबीआई जांच की घोषणा सिर्फ दबाव कम करने की रणनीति है। बता दें कि जनता का बीजेपी सरकार से भरोसा टूट चुका है। शुरुआती जांच में पुलिस की लापरवाही और सबूतों को दबाने के आरोप लगे हैं।

सतपाल तंवर ने कहा कि हरियाणा की 36 बिरादरियों से अपील की कि 24 अगस्त का बंद पहले से कहीं अधिक प्रभावशाली औरर व्यापक हो।

खेत में मिली थी मनीषा की लाश

बता दें कि भिवानी जिले के ढाणी लक्ष्मण गांव की 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा 11 अगस्त को लापता हुई थी। जिसके बाद 13 अगस्त को उसकी लाश बदहवास हताल में सिंघानी गांव के खेत में मिली। पोस्टमार्टम में जहर से मौत की पुष्टि हुई, लेकिन परिवार और ग्रामीण इस बात को माने के लिए तैयार नहीं हैं।

तीसरी रिपोर्ट के बाद अंतिम संस्कार

एम्स की तीसरी पोस्टमार्टम के बाद मनीषा का हिन्दू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया जा चुका है। इसके बाद ही कुछ संस्थाएं और संगठन भीम सेना के साथ मिलकर हरियााणा बंद की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इसके साथ ही सूत्रों की मानें तो विपक्ष के कई नेता भी भीमसेना प्रमुख सतपाल तंवर क संपर्क में हैं, और बीजेपी सरकार को घेरने की तैयारी में हैं।

इन जगहों पर बंद रहेगा हरियाणा

सोनीपत, पानीपत, करनाल, कैथल, मेवात, रेवाडी, जींद फतेहाबाद, सिरसा भिवानी, चरखी दादरी, हिसार, रोहतक, महेंद्रगढ़ अंबाला, यमुनानगर, फतेहाबाद, आदि अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में बंद का असर सबसे अधिक हो सकता हैं। वहीं बाजार,परिवहन और अन्य सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं, वहीं शहरी क्षेत्रों में इसका प्रभाव सीमित रह सकता हैं।

ये भी पढें- Haryana Teacher murder Case: टीचर हत्या केस में सीबीआई की तीसरी रिपोर्ट के बाद अंतिम संस्कार

और खबरें

ताजा खबर