Saturday, July 12, 2025

Gurugram Crime: अस्पताल में एयर होस्टेस से किया था दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Share

Gurugram Crime: हरियाणा के गुरुग्राम में एक बड़े अस्पताल से एक बेदह शर्मनाक खबर सामने आई थी। इस घटना ने सारी इंसानित को शर्मिदा कर दिया। बता दें कि आस्पताल में एडमिट वेंटीलेंटर पर लेटी हुई महिला (एयर होस्टेस) के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप सामने आया है। जिसके बाद मामले को Gurugram पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान 25 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है, बताया जा रहा है कि युवक बिहार का रहने वाला है। आरोपी पिछले 5 महीनों से अस्पताल में मशीन टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। वहीं पीड़िता (एयर होस्टेस) है जो किसी बिमारी के चलते अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थी, कथित रूप से महिला के साथ यौन शोषण किया।

पुलिस ने ऐसे शुरू की जांच

इस शर्मनाक घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल परिसर में लगे करीब 800 सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी की पहचान की गई। जिसके बाद एसआईटी की टीम को गठित कर जांच को आगे बढ़ाया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं अस्पताल की तरफ से एक बयान जारी किया गया, कि हमें पुलिस की ओर से जानकारी मिली कि एक संदिग्ध कर्मचारी की पहचान की गई और उसे हिरासत में लिया गया है। साथ ही जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, हमने उसे सस्पेंड कर दिया है और पुलिस को पूरा सहयोग दे रहे है।” अब वहीं अस्पताल की सुरक्षा पर अब कई सवाल खड़े हो गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Gurugram News: बस्ती में लगी भीषण आग, कई झुग्गीयां खाक

और खबरें

ताजा खबर