Saturday, July 12, 2025

Gurugram News: बस्ती में लगी भीषण आग, कई झुग्गीयां खाक

Share

Gurugram News: इस साल कि शुरुआती गर्मी में कई जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी है। बता दें कि हरियाणा के गुरूग्राम में एक भयावह मंजर देखने को मिल गया। आईएमटी मानेसर के सेक्टर-2 स्थित एक झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई, आग के कारण लगभग 80 झुग्गियां जलकर खाक हो गई।

गैस सैलेंडरो के कारण विस्फोट

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता तो नहीं लगा, मिली जानकारी के मुताबिक,आग दोपहर में करीब 3 बजे के आस-पास लगी। जिसके बाद ही देखते-देखते विकराल रूप ले लिया। झुग्गीयों में रखें गैस सिलेंडरों के कारण आग ने विस्फोट ने हालात हो गई इन विस्फोटो के कारण हालत और बिगड़ गए। आग इतनी भीषण थी कि धुएं का गुबार छा गया और लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

कई अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची

आईएमटी मानेसर दमखल केंद्र से 4 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि एक घंटे के भीतर लगभग 10 से अधिक दमकल गाड़ियां और करीब 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड कर्मियों को जुटाया गया, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।

कुत्तों की जान गई

दमकल अधिकारी के मुताबिक, अच्छी बात ये है कि इस हादसे में किसी भी तरह की जान-मान की हानी नहीं हुई है। लेकिन झुग्गियों में रखा लोगों का सारा सामान जलकर खाक हो गया, इस आग की चपेट में दो कुत्ते आ गए जिनकी जान चली गई।

बता दे कि घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इक्कठी हो गई, कई लोग अपना समान राख में तलाशते दिखे, तो कुछ राख के ढेर को निहारते रह गए। फिलहाल अभी तक आग लगने के सही कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है।

वहीं, प्रशासन द्वारा राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं। पीडितों के लिए अस्थायी आवास और भोजन की व्यवस्था की जा रही है। बस्ती तो राख

ये भी पढ़ेंHaryana News: शादी से इनकार पर प्रेमिका के रिश्तेदारों ने प्रेमी को पीटा,युवक पहले से था शादी-शुदा

और खबरें

ताजा खबर