Saturday, September 6, 2025

Gurgram news: गुरुग्राम में कई किलो सिंथेटिक पनीर जब्त

Share

Gurgram news: हरियाणा के गुरुग्राम में सीएम उड़नदस्ता व फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए सोहना की अनाज मंडी से तीन गाड़ियों के अंदर से करीब 1,300 किलो सिंथेटिक पनीर के सैम्पल लिए हैं। इतना ही अनाज मंडी के अंदर खुली दो दुकानों से पनीर सप्लाई करने वाली दुकानों से भी रसगुल्ला और घी सैम्पल लिए गए। पनीर को पलवल के खंड हथीन से सप्लाई करने के लिए सोहना में लाया जाता था और वहीं से अलग-अलग दुकानों पर सप्लाई किया जाता था।

उड़न मंडी में कार्रवाई

सीएम उड़नदस्ता टीम को काफी समय से सोहना के अंदर नकली पनीर सप्लाई करने की जानकारी लगातार मिल रही थी। जिसके बाद सीएम ने टीम ने फूड सेफ्टी इंस्टपेक्टर की मौजूदगी में सोहना की अनाज मंडी के अंदर पनीर उतार रही गाड़ी को काबू करते हुए। वहां गाड़ी से पनीर का सैम्पल लिया है।

ये भी पढ़ें- Haryana News: अनिल विज का बड़ा ऐलान..जानें कब से कब तक मिलेगी महिलाओं को बस में फ्री सुविधा

इसके साथ ही दुकान से रसगुल्ले और घी का भी सैम्पल लिया गया। दोबारा छापेमारी के द्वौरान मिलावटी पनीर को पकड़ा गया। जिसके बाद उसके सैम्पल भी लिए गए।

क्या होगी आगे की कार्यवाही

जिसके बाद टीम ने इन दोनों गाड़ियों को काबू करते हुए, वहीं अगर हम फूड सेफ्टी इंस्पेकटर की माने,तो तीनों गाड़ियों पलवल के हथीन से पनीर सप्लाई करने के लिए सोहना में आई थीं। सभी सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्यवाही की जाएगीं।

ये भी पढ़ें- http://Janmashtmi 2025: राधा शिव तो कृष्ण है,काली…

और खबरें

ताजा खबर