Friday, July 11, 2025

Gujrat: गुजरात में बड़ा हदसा, अब सरकार ने दी पुल बनाने की मंजूरी

Share

गुजरात में महिसागर नदी पर बना ब्रिज गिर गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, पुल के ढहने से अब तक 5 वाहन उसमें गिर चुके हैं। वहीं 3 लोगों की मौत हो गई और लोगों को बचा लिया गया है। इस पुल का निर्माण 1985 में बना था। फिलहाल तकनीकी विशेषज्ञों को घटनास्थल पर भेजकर जांच सौंप दी है।

घटना पर भवन विभाग के सचिव पीआर पटेलिया ने कहा, हमें गंभीर पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है। साथ ही विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर भेज दी गई है।

क्या पहले दी गई थी चेतावनी?

पुल में गिरने से एक ट्रक पूरी तरह से नदीं में समा गया जबकि एक टैंकर आधा लटका रह गया। पुल के गिरते पर मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया। पुल काफी पुराना होने के साथ इसकी हालत बेहद जर्जर हो चुकी थी। पहले ही इस पुल की चेतावनी दी थी और नए पुल की मांग की थी। अब सरकार ने 2 करोड़ रुपये की लागत से नए पुल के निर्माण की मंजूरी दे दी है साथ ही इसके लिए सर्वेक्षण भी कराया जा चुका है।

सीएम ने दिए जांच के आदेश

घटना की गंभीरता को देखते हुए सीएम भुपेंद्र पटेल ने तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को घटनास्थल पर भेजकर जांच का आदेश दिया है। हादसे के बाद आधिकारी नदी में गिरे वाहनों को हटाने का कार्य शुरु किया गया। तैरकों ने शवों को बाहर निकालना शुरू किया।

बता करें इस घटना की तो ये घटना एक बार फिर से प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल करती है। पहले इस पर कोई ठोस कदम उठाए जाते तो ये हादसा टल सकता था इतने लोगों की मौत टल सकती थी। वहीं देखने वाली बात ये है कि जांच में क्या सामने आता है और अगर कोई दोषी है तो उन पर किस तरह की कार्यवाई की जाएगीं।

ये भी पढ़ें-Google: सुंदर पिचाई का बड़ा ऐलान,भारत में गुगल सर्च का नया युग

और खबरें

ताजा खबर