Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दहेज के लोभियों का एक मामला सामने आया जिसने पूरे देश को शर्मशार कर दिया। बता दें कि दहेज लोभी पति विपिन ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं। जानकारी के मुताबिक, आरोपी विपिन ने मेडिकल कराने के दौरान भागने की कोशिश की। वहीं विपिन के एनकाउंटर के बाद निक्की के पिता ने कहा कि विपिन के छाती पर गोली मारनी चाहिए।
विपिन का हुआ एनकाउंडर
इतना ही नहीं अपनी पत्नी का हत्यारा विपिन भाटी ने कहा कि मुझे कोई पछतावा नहीं हैं, मैने उसे नहीं मारा है, वह खुद मर गई। पति-पत्नी में अक्सर झगड़ें होते रहते हैं, ये बहुत आम बात हैं। वहीं आरोपी विपिन भाटी को पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद इलाज के लिए अस्पताल लाया गया हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के सिरसा चौराहे के पास विपिन का एनकाउंटर हुआ है, विपिन के पैर में गोली लगी हैं। आरोपी ने भागने की कोशिश तब की जब पुलिस उसे मेडिकल के लिए ले जा रही थी। पुलिस कस्टडी से विपिन भागने की कोशिश कर रहा था। विपिन और पुलिस का हथियार छीनने की कोशिश भी की थी।
मृतका निक्की के पिता ने आरोपियों के फांसी की मांग की थी और कहा था कि वह हत्यारें है और उनका एनकाउंटर हो व उनके घर पर बुलडोजर चले।
सास ने डाला मिट्टी का तेल
भावुक होते हुए मृतका निक्की के पिता ने कहा कि उसकी सास ने उस पर मिट्टी का तेल डाला और उसके पति ने उसे आग लगा दी।
ये भी पढ़ें- kanpur: मुख्य अतिथि सांसद एंव सचिव आशीष सिंह चौहान ने किया अभिविन्यास का शुभारम्भ