Google: भारत में गूगल ने एक नई चींज का ऐलान कर दिया है। अब भारत में अपने सर्च प्लेटफर्म पर आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस मोड यानी (AI) मोड शुरू कर दिया है। बता दें कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने मंगलवार 8 जुलााई 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की घोषणा कर दी है।
सीईओ ने की बड़ी घोषणा
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि, लैबों में मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद,हम अब भारत यूजर्स के लिए सर्च में AI मोड को शुरू कर रहे हैं, लेकिन इसकी शुरूआत अग्रेजी भाषा में होगी। यह सर्च का एक नया रुप है। हम पूरी तरह से उत्हाहित हैं कि अब और अधिक लोग इसका अनुभव कर पाएंगे।

पहले ट्रायल के तौर पर किया गया इस्तेमाल
सीईओ ने कहा था कि पहले इस फीचर को गूगल सर्च लैब में ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल किया गया। लेकिन यूजर्स की पॉजिटिव प्रतिक्रया मिलने के बाद इसे पूरी तरह से रोलआउट किया गया है। गूगल के अनुसार अलगे कुछ दिनों में यूजर्स को गूगल सर्च में एक नया AI मोड टैब भी दिखाई देने लगेगा। जो सर्च रिजल्ट्स और गूगल एप के सर्च बार में नजर आएगा।
सभी फीचर रहेंगे मौजूद ?
फिलहाल AI मोड, गूगल के Gemimi 2.5 मॉडल पर आधारित है। बता दें कि गुगल में पहले से मिल रहे फिचर मौजूद रहेंगे। लेकिन AI मोड के साथ गूगल ने बहुत कुछ नया जोड़ दिया है। ये सुविधा गूगल ऐप इनोवेशन के बाद यूजर को ज्यादा उपयोगी और संदर्भित जानकारी मिल सकेगी ये सुविधा एंड्रॉइड और iOS दोंनो वर्जन पर उपल्ब्ध है।
ये भी पढ़ें- Patana: गोपाल खेमका हत्याकांड: हथियार सप्लायर मुठभेड़ में ढेर