Saturday, September 6, 2025

Ghibli Images: सेल्फी और फोटो के शौकीनों के लिए खुशखबरी, घिब्ली दे रही ये सुविधा

Share

Ghibli Images:  आइकॉनिक एनीमेशन स्टाइल दशकों से अपनी ओर आकर्षित कर रही है। लोंग एआई के माध्यम से अपनी फोटो और इमेंज को नए तरीके से क्रियेट कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे है। इमेज को शेयर करने के साथ ही लोगों खास खुश नजर आ रहे है।

कहां से हुई शुरुआत

बता दें कि Ghibli Images की शुरुआत OpenAI  के ChatGPT से हुई है। लेकिन अपनी फोटो का Ghibli बनाने के लिए लोगों से सबसे ज्यादा ग्रोक एआई का इस्तेमाल किया। जिसका बड़ा कारण था कि ChatGPT से लोग सीर्फ वहीं लोगों इस्तेमाल कर पा रहे थे जिसके पास प्रीमीयम का सब्सक्रिप्शन हो। लेकिन अब से सुबिधा फ्री में उपल्बध हैं।

हालांकि अभी भी कई ऐसे लोग है जो ये इमेज नहीं बना पा रहे तो ये आपके लिए बेहद खास खबर है।

जानें क्या हो रही परेशानियां

 अगर आप भी घिब्ली इमेज नहीं बना पा रहे हो तो इसके पीछे गलत प्रॉम्प्ट है। कई यूजर्स सही निर्देश नहीं दे पा रहे हैं, इस कारण से AI सही परिणाम नहीं पहुंचा पा रहा। साथ ही OpenAI  की कुछ कंटेंट पॉलिसी भी विशेष इमेज जनरेशन को प्रतिबंधित कर सकती हैं। कई बार एआई भी अनुरोध को गलत समझ लेता है, जिससे आउटपुट असंतोषजनक हो सकता है।

जानें कैसे बनाएं Ghibli Images

पहले चैटजीपीटी ओपन करे।

फिर अपनी तस्वीर अपलोड करें

और फिर ये प्रॉम्प्ट जोड़ें-

“Turn this into Ghibli style Studio”

उसके बाद सेंड बटन पर क्लिक करें।

लगभग 30-40 सेकंड में Ghibli इमेज बनकर आपके सामने आ जाएगी।

वहीं अगर आपकी Ghibli स्टाइनल फोटो चैटजीपीटी से नहीं आ रही है तो आप ग्रोक की मदद से भी अपनी Ghibli स्टाइल की फोटो बना सकते है। बता दें कि ग्रोक भी एक तरह का एआई टूल है।

आखिर क्यों है Ghibli इतना लोकप्रिय

Ghibli की स्थापना 1985 में हुई थी। इसकी स्थापना फिल्ममेकर Isao Takahata और Hayao Miyazaki ने की थी। खास बात ये है कि स्टूडियो ने 22 फीचर-लेंथ फिल्में बनाई हैं, जिसमे से कई ग्लोबल क्लासिक्स बन चुकी हैं।

और खबरें

ताजा खबर