Saturday, September 6, 2025

Ghaziabad:मुठभेड़ के बाद ₹25,000 का इनामी अपराधी दबोचा गया

Share


Ghaziabad: 4 सितम्बर 2025- जिले की ग्रामीण स्वाट टीम और भोजपुर थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर बुधवार रात एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी देवेन्द्र पुत्र रामबीर, निवासी अलीगढ़ है, जिस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था और जिसके खिलाफ दो दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

ऐसे हुआ सामना

पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ और डीसीपी ग्रामीण के निर्देश पर अपराध रोकथाम के लिए पलौता फजलगढ़ चौराहे पर चेकिंग चल रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर तेज रफ्तार से भागने लगा। पीछा करने पर बारिश की वजह से बाइक फिसल गई। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई।

बरामदगी

पकड़े गए बदमाश से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस, 6,500 रुपये नकद और बिना नंबर की पल्सर बाइक बरामद की है। घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

लूट की वारदातों में शामिल

पूछताछ में देवेन्द्र ने कबूल किया कि उसने 13 मई 2025 को भोजपुर क्षेत्र में हुई लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी ने NCR क्षेत्र में भी कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। फिलहाल पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर रही है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें- Kanpur up: अध्यक्ष श्री अभिषेक एवं सचिव श्री आशीष चौहान ने उ0प्र0 मा0 मुख्यमंत्री से की भेंटः

और खबरें

ताजा खबर