Saturday, July 12, 2025

First Sawan Somwar 2025: जानें कब से शुरू होगें सावन के सोमवार

Share

First Sawan Somwar 2025: शिवाजी को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए सावन का महिना सबसे खास माना जाता है। वहीं ये महीना भगवान शिव का सबसे खास महीना माना जाता है, इसलिए वे अपनभक्तों की पुकार भी जल्दी सुनते है।

बता दें कि सावन का पूरा महिना ही पावन महिना होता है। लेकिन सावन में पड़ने वाले सोमवार के दिन का महत्व कई गुणा बढ़ जाता है, साथ ही सावन का महीना और सोमवार का दिन दोनों ही शिव से जुड़े हैं। सावन के सोमवार को शिव का व्रत भी रहते है। इस महिने का पहला और आखिरी सोमवार महत्वपूर्ण होता हैं। किसी भी वजह से अगर पूरे व्रत न रख पाए तो उन्हें पहला और आखिरी सावन सोमवार व्रत जरूर रखना चाहिए।

कह से शुरू हो रहे सावन के सोमवार

इस साल सावन महीने की शुरूआत 11 जुलाई से हो रही है और सावन महिने का आखिरी दिन 9 अगस्त 2025 को होगी। इस महिने के आखिरी दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है।वहीं सावन में कुल चार सोमवार पड़ेंगे, जिसमें पहला सोमवार 14 जुलाई को रखा जाएगा। आइए जानते है सावन के पहले सोमवार पर कौन से शुभ मुहूर्त रहेंगे, पूजा का मुहूर्त क्या होगा।

सावन की तिथियां

पहला सावन सोमवार 14 जुलाई

दूसरा सावन सोमवार 21 जुलाई

तीसरा सावन सोमवार 28 जुलाई

चौथा सावन सोमवार 4 अगस्त

पूजा का शुभ मुहूर्त

सावन के पहले सोमवार पर पूजा के लिए सबसे अच्छा मुहूर्त 11.38 AM से 12 .32 PM तक रहेगा। वैसे तो भगवान शिव की पूजा प्रदोष काल में कर सकते है। अगर बात करें सावन के पहले सोमवार पर त्रिपुष्कार योग भी रहेगा।

ये भी पढ़ें- Periods: क्या कहते है प्रेग्रेंसी के समय पीरियडस

और खबरें

ताजा खबर