Father’s day 2025: हम सभी ने ये कई बार सुना होगा कि पिता है तो सब है, पिता से आसमान है, पिता है तो बाजार का हर खिलौना अपना है..लेकिन फिर भी हम कई बार पिता के प्यार को अनदेखा कर देता है।
मां से प्यार जताने में कतराते नहीं लेकिन पिता से प्यार जताते नहीं है। इसलिए ही किसी पिता के लिए उसके बच्चे ने पहली बार यह दिन मानाय और तब से दुनिया भर में बच्चे अपने पिता के लिए फादर्स डे मनाने लगे।
पिता बच्चों को सिखाता दृढ़ निश्चय होना
दुनिया और समाज से पिता अपने बच्चे को सुरक्षित रह सके, यह बच्चे का पिता सुनिश्चित करता है। एक बच्चे के लिए मां जितनी जरूरी है। उतना ही जरूरी उसके लिए पिता का प्यार भी है। पिता अपने बच्चों पर शक्ति करता है लेकिन उस पर उनका प्यार दुलार छुपा रहता है। बच्चों की ख्वाहिश, सपने, शौक और उज्जवल भविष्य के लिए हर जरूरी कदम उठाकर एक अद्श्य स्नेह जताते हैं।
पिता अपने बच्चों को सिखाता है कि शक्तिशाली बनना,दृढ़ निश्चय बनाते है। इसके हर साल एक दिन है, जब आप अपने पापा को उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त कर सकते हैं। वहीं जून के महीने में पिता के लिए समर्पित इस खास दिन को फादर्स डे के तौर पर मनाया जाता है।
ये भी पढ़ें-पर्यावरण दिवस: हिन्दू धर्म का पर्याय है Environment
जानें कब है 2025 में फादर्स डे
हर साल Father’s day 2025 जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल फादर्स डे 15 जून को बनाया जाएगा। आप भी आपने पिता के साथ मिलकर इस दिन को खास बना सकते है। उन्हे स्पेशल फील करवा सकते है। मूवी देख सकते है उनके मनपसंद रेस्टोरेंट में खाना खा सकते है।