electricity theft:लखनऊ में चोरी रोकने की चेकिंग व्यवस्था में बदलाव
चेकिंग के दौरान बॉडी वॉर्न कैमरा पहनना अनिवार्य
कैमरा खराब या उपलब्ध न होने पर चेकिंग नहीं होगी
भ्रष्टाचार रोकने के लिए जारी की गई नई एसओपी
विजिलेंस टीम के उप-निरीक्षक,जेई, SOD पहनेंगे कैमरा
कैमरा ऑन कर टीम का परिचय रिकॉर्ड होगा
दफ्तर से निकलने से पहले परिचय रिकॉर्ड होगा
उपभोक्ता के घर पहुंचने से रिपोर्ट देने तक रिकॉर्ड
दीवार पर नोटिस चस्पा करते हुए बनेगा वीडियो
रिकॉर्डिंग कंप्यूटर सर्वर पर 20 दिन तक रहेगी सुरक्षित
अभियान के लिए विभाग ने खरीदे 300 बॉडी वॉर्न कैमरे।
ये भी पढ़ें- promotion: पदोन्नति न मिलने से तृतीय-चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में नाराजगी
