Monday, January 26, 2026

Election Commission: भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के लिए “बुक-ए-कॉल विद बीएलओ” सुविधा उपलब्ध कराई गई

Share


Election Commission:अब आप अपने बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) से सीधे बात करने के लिए कॉल बुक कर सकते हैं। यह सुविधा मतदाता सूची या विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) से संबंधित किसी भी जानकारी या सहायता के लिए उपयोगी है।

कैसे करें उपयोग?

  1. voters.eci.gov.in या ECINET ऐप पर लॉग-इन करें (यदि रजिस्टर्ड नहीं हैं तो पहले Sign Up करें)।
  2. अपना मोबाइल नंबर, OTP और नाम भरकर रजिस्टर करें।
  3. लॉग-इन करके “बुक-ए-कॉल विद बीएलओ” विकल्प पर जाएं।
  4. अपना EPIC नंबर/रेफरेंस नंबर डालकर अपने बीएलओ की जानकारी प्राप्त करें।
  5. “रिक्वेस्ट कॉल बैक” पर क्लिक करें।
  6. आपके बीएलओ 48 घंटे के भीतर आपसे संपर्क करेंगे!

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश श्री नवदीप रिणवा ने सभी मतदाताओं से “बुक-ए-कॉल विद बीएलओ” सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।

ये भी पढ़ें- coldwave: शीत लहर के दौरान रखें स्वास्थ्य का ध्यान

और खबरें

ताजा खबर