Ekata Kapoor show: एकता कपूर का पॉपुलर शो, क्योंकि सास भी कभी बहू थी का नया सीजन आने वाली है, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी हैं, और एक बार फिर से इस शो में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी काम कर रही हैं। फैंस इस सीरियल का प्रोमो रिलीज हो चुका है। वहीं लोग ये भी जानने को बेताब हैं कि इस बार इस शो में कौन से नए और कौन से पुराने चेहरे दिखेंगें।
जेनिफर की स्पेशल एंट्री ?
इस शो को के लिए एक बड़ी खबर ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया हैं। दरअसल अब चर्चा ये है कि पॉपुलर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट इस नए सीजन में एक खास कैमियो करते हुए नजर आ सकती हैं। बता दें कि टीवी की सबसे चर्चित स्टार्स में से एक जेनिफर का एंट्री की खबर से फैंस में एक्साइटमेंट देखने को मिल रही हैं। वहीं यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर वो शो का हिस्सा है तो शो में कुछ अलग और खास देखने को मिलेगा।

जेनिफर विंगेट की एंट्री से फैंस का एक्साइटमेंट
दमदार एक्टिंग और हर किरदार में जान डाल देने वाली अदाकारी के लिए मशहूर जेनिफर विंगेट जब भी स्क्रीन पर आती हैं, दर्शकों पर अपनी अमिट छाप छोड़ जाती हैं। अगर वो एकता कपूर की शो में नजर आती है और क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे आइकॉनिक फैमिली ड्रामा का हिस्सा बनती हैं, इसका इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है, कहीं ये जेनिफर वाला मोमेंट इस शो की उत्साह और भी बढा़ दिया हैं।
ये भी पढ़ें- Film saiyaara: मोहित की पहली पसंद नहीं थी अनीत, ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए चाहिए थी ऐसी हिरोइन!