Dr Mitlesh kumar: तुर्कहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के फार्मासिस्ट मिथिलेश कुमार का तीसरा रिश्वत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में वह मेडिको लीगल रिपोर्ट (एमएलआर) तैयार करने के नाम पर पैसों की मांग करता नजर आ रहा है।
सीएमओ ने केंद्र का किया निरीक्षण
मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. चंद्रप्रकाश ने मामले की जानकारी मिलते ही तुर्कहां केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पारसनाथ गुप्ता को अस्पताल में पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
तीसरा रिश्वतखोरी का वीडियो सामने आया
गौरतलब है कि फार्मासिस्ट मिथिलेश के पहले भी दो रिश्वतखोरी से जुड़े वीडियो सामने आ चुके हैं। अब तीसरा वीडियो सामने आने से विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं।
सीएमओ की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की
सीएमओ ने डिप्टी सीएमओ की अध्यक्षता में एक जांच टीम गठित की है, जो पूरे मामले की जांच करेगी। डॉ. चंद्रप्रकाश ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह है कि लगातार वायरल हो रहे वीडियो के बाद स्वास्थ्य विभाग क्या ठोस कदम उठाता है।
यह भी पढ़ें : IPS Puran Singh Suicide case:हरियाणा के IPS वाई पुराण सिंह की आत्महत्या: पत्नी नहीं, अफसर बने वजह

