Dhanteras 2025: हिंदू धर्म में धनतेरस का अपना एक विशेष महत्व है। धनतेरस के दिन खरीदारी करना न सिर्फ एक पुरानी परंपरा मानी जाती है, बल्कि इसे बेहद शुभ भी समझा जाता है। इस दिन सभी लोग सुख समृद्धि के लिए अपने घर में धन्वंतरि, मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा करते है। इस वर्ष धनतेरस 18 अक्टूबर 2025 को मनाई जाएगी । यदि इस बार दीवाली पर आपके खर्चे कुछ अधिक हो गए हैं, तो चिंता की बात नहीं! इस धनतेरस पर आप इन 3 बजट-फ्रेंडली चीजों की खरीदारी करके भी माँ लक्ष्मी की कृपा पा सकते हैं। आइए जानते हैं वे कौन-सी 3 चीजें हैं —
नए बर्तन

अगर आप सोने या चांदी जैसी महंगी चीज़ नहीं खरीद सकते तो आप नए बर्तन खरीद सकते है ।लोगों द्वारा ऐसा माना जाता है की धनतेरस के दिन नए बर्तन खरीदने से घर में धन और समृद्धि बनी रहती है। इस से घर में सम्पन्नता बनी रहती है ।
नमक

आप सभी जानते होंगे कि नमक पवित्रता का प्रतीक माना जाता है इसलिए इस दिन बहुत से लोग नमक भी खरीदते है जिसे घर की नकारात्मक दूर हो जाती है साथ ही वस्तु दोष भी खत्म हो जाता है। वैसे आप झाड़ू भी खरीद सकते है क्योंकि वह मां लक्ष्मी को दर्शाती है।
पूजा से संबधी सामग्री

इस दिन दीवाली के लिए लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति या गोमती चक्र, श्री यंत्र, कुबेर यंत्र इत्यादि खरीदना शुभ माना जाता है। इन सभी वस्तुओं से धन की कमी के साथ जीवन में बाधाएं भी दूर हो जाती है ।
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth saree look: इस करवा चौथ पर आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी ये बाॅलीवुड एक्ट्रेस की साड़ियां

