Thursday, March 13, 2025

Delhi Car News: दिल्ली में नहीं मिलेंगा इन गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल

Share

Delhi Car News: दिल्ली में नई सरकार बन चुकी है, जिसके बाद सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सरकार कई तरह के कदम उठा रही है। अब दिल्ली में 15 साल से पुरानी पेट्रोल और 10 साल से ज्यादा पुरानी डीजल गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा।

वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि 1 अप्रैल से ये नियम लागू होगा। काफी समय से ये देखा जा रहा है कि ठंड की शुरुवात होते ही दिल्ली की हवा में दमघोंटू हो जाती है।

जिसको मध्यनजर रखते हुए इस साल ऐसी स्थिति व बने दिल्ली सरकार ने अभी से ही समर एक्शन प्लान की तैयारियां शुरु कर दी हैं। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने 1 मार्च पर्यावरण विभाग एमसीडी, परिवहन विभाग, डिविजनल कमिश्नर, पीडब्लूडी विभाग ने पर्यावरण से संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की है।

 जानें कितनी बसों को किया जाएगा लॉच

जानकारी के मुताबिक सरकार का दावा है कि 2026 तक दिल्ली में 8,000 इलेक्ट्रिक बसों समेत कुल 11,000 बसें चलाई जाएंगी, ऐसा करने से सार्वजनिक परिवहन मजबूत होगा और प्रदूषण में कमी आएंगी।

इन वाहनों की होगी छुट्टी

बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि दिल्ली पर के 500 फ्यूल पंप पर आवेग सिस्टम के तहत पायलय प्रोजेक्ट मार्च महीने आखिर तक स्थापित किया जाएगा। कैमरों के जरिए ऐसे वाहनों की पहचान की जाएगी जो एक्सपारी डेट को क्रॉस कर चुके हैं। ऐसे वाहनों को पेट्रोल और डीजल नहीं दिया जाएगा जो एक्सपारी डेट पार कर चुके है। ऐसे वाहनों को स्क्रैप में भेजी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक इन वाहनों के पहचान के लिए 31 मार्च तक कैमरे सभी  पेट्रोल पंप पर इंस्टॉल हो जाएंगे, जिससे 1 अप्रैल से इन गाड़ियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।

वहीं सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस है कि 15 साल के ऊपर पेट्रोल और 10 साल के ऊपर डीजल दिल्ली में नहीं चल सकती। इसको सख्ती से पालन किया जाए। साथ ही क्लाउड सीडिंग पर भी चर्चा हुई। मंत्री सिरसा ने अधिकारियों को निर्देश भी दिया है। कि क्लाउड सीडिंग के बारे में गहन अध्ययन किया जाए ताकि समय रगते केंद्र सरकार के अधिकारियों से क्लाउड सीडिंग के लिए इजाजत ली जा सके।

ये भी पढ़ें- Delhi News: जानें कहा रहेंगी दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता

और खबरें

ताजा खबर