Delhi Budget 2025:दिल्ली विधानसभा का पांच दिवसीय बजट सत्र को ‘खीर समारोह’ के साथ शुरू हुआ। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने खुद खीर बनाई इसके बाद भगवान राम को भोग लगाया। वहीं बीजेपी नेताओं ने कहा कि “मिठास प्रगति का प्रतीक है।“
बता दें कि सीएम रेखा गुप्ता सदन में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट 25 मार्च को पेश करेंगी। विधानसभा में विकसित दिल्ली बजट के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने खीर बनाई और मंत्री प्रवेश साहिब सिंह के साथ अन्य नेताओं को खिलाया। सीएम रेखा गुप्ता ने बजट में सहयोग करने वाले व्यापारी वर्ग, डॉक्टर,वकील और अन्य वर्ग के लोगों को भी अपने हाथ से खीर वितरित की।
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता वित्त विभाग भी संभालती हैं। बीजेपी ने दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद वापसी की। फिलहाल देखने वाली बात ये होगी कि इस बजट से दिल्लीवालों को क्या-क्या मिलने वाला है। बजट (25 मार्च) यानी कल सामने आएगा।
बीजेपी नेता सतीश उपाध्याय ने सीएम रेखा गुप्ता को शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि बजट दिल्ली के लिए प्रगति का संदेश हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सीएम गुप्ता ने महिलाओं और युवाओं सो लेकर व्यवसायियों और कॉलोनियों के निवासियों तक के व्यापक लोगों से बातचीत की है और बजट को आकार देने के लिए सुझाव इकट्ठे किए हैं।
उन्होंने कहा, मिठास प्रगति है। सीएम संदेश दे रही है कि दिल्ली का विकास पटरी पर है। यह बजट महिलाओं,युवाओं, व्यवसायियों और यहां तक कि कॉलोनी निवासियों की आवाज को दर्शाता है और यह सुनिश्चित करता है कि उनकी राय इस प्रक्रिया का हिस्सा हो। पीएम मोदी के नेतृत्व में हम समावेशी प्रगति के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ये भी पढ़ें- Mahila Samriddhi Yojana: आप की राह पर चली बीजेपी, दिल्ली में महिलाओं को देगी 2500 रुपये