Saturday, October 25, 2025

Delhi AQI: पटाखों की गूंज के बीच घुटती दिल्ली! दिवाली के बाद हवा बनी जहर, AQI पहुँचा 900 पार

Share

Delhi AQI: पटाखों की धूम और दीयों की चमक के साथ आई प्रदूषण की मार, दिल्ली वालों का जीना हुआ दुश्वार। दिवाली की रात राजधानी दिल्ली और अन्य शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया। चारों ओर पटाखों का धुआं और कचरा देखने को मिला, जिससे दिल्ली की हवा बेहद जहरीली हो गई। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि पूरे दिल्ली क्षेत्र में “रेड जोन” घोषित कर दिया गया है।

दिल्ली का वातारण है बेहाल

दिवाली के बाद आतिशबाज़ी के कारण दिल्ली की हवा जहरीली देखने को मिली। हालत इतने खराब हो गए कि लोगों को सास लेने में दिक्कत हो रही है साथ ही आंखों में जलने देखने को मिल रही है। बात करे air quality index की तो दिल्ली का AQI 900 पार पहुंच गया है जिसके के कारण दिल्ली में वायु गुणवत्ता “गंभीर” श्रेणी में है।

दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता हुई “गंभीर” श्रेणी में

CPCB के अनुसार, चांदनी चौक के क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंड्स 356 दर्ज किया गया है, जो ” बेहद खराब “श्रेणी में है। ओखला फेस 2 में एयर क्वालिटी index 353 दर्ज किया गया, जो “बेहद खराब”श्रेणी में है।
CPCB के मुताबिक,दिल्ली के नरेला के आस पास के क्षेत्र में एयर क्वालिटी index 551 दर्ज किया गया है, जो “गंभीर” श्रेणी में है। गाजियाबाद में AQI 402 दर्ज किया गया जो ” बहुत खराब ” श्रेणी में है। इस के साथ दिल्ली के पंजाबी भाग में AQI 616 रिकॉर्ड हुआ जो गंभीर श्रेणी में है।

सरकार की नहीं ,नागरिक की भी है जिम्मेदारी- लोकल

दिल्ली के रहवासियों का यह कहना है कि ” वायु प्रदूषण को कम करने की जिम्मेदारी केवल सरकारी विभाग की ही नहीं है बल्कि यहां रहने वाले हर एक इंसान की भी जिम्मेदारी है। अगर हम सब खुद अपने आपसे ठान ले कि हम इस बार और क्वालिटी बढ़ने नहीं देंगे और एनवायरनमेंट फ्रेंडली दिवाली मनाएंगे तो दिल्ली की इतनी बुरी हालत नहीं होगी। वैसे सरकारी विभाग की तरफ से पहले ही ग्रीन क्रैकर्स का इस्तमाल करने के ऑर्डर्स जारी कर दिए गए थे।”

देश के अन्य शहरों में भी हवा की बिगड़ी हालत

दिल्ली में पटाखों के कारण वायुप्रदूषण है तो वही दूसरी ओर पंजाब में पराली और आतिशबाजी के धुएं ने AQI का स्तर बुरी तरह से बढ़ा दिया है। पंजाब के लुधियाना,जालंधर, और पटियाला शहर में AQI 400 से 500 तक पहुंच गया है जो मरीजों, बच्चों और बुद्धों के घातक साबित हो सकता है। इस के अलावा मध्य प्रदेश के कई प्रमुख शहर जैसे भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन में वायु प्रदूषकों की मात्रा में बढ़ोतरी देखने को मिली जिसे के कारण वह का AQI 400 पार कर गया।

यह भी पढ़ें : Govardhan Puja 2025: 21 या 22 कब मनाई जानी हैं गोवर्धन पूजा, जानें तारीख, मुहूर्त और पूजा विधि

और खबरें

ताजा खबर