Saturday, September 6, 2025

Cyber Fraud: त्योहारों के दिनों में साइबर ठगों के नए हाथखंडे, कोरियर और फर्जी इनवॉइस का जाल

Share

Cyber Fraud: त्योहारों के सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग और कोरियर सेवाओं का इस्तेमाल तेजी से बढ़ना आम बात है. इसी का फायदा उठाकर कई साइबर ठगे लोग नए-नए तरीके से लोगों को निशाना बना रहे हैं. हाल ही में सामने आए आंकड़े चौकाने वाले हैं. पिछले 6 महीने में करीब 12 लाख से ज्यादा लोग कोरियर डिलीवरी और फर्जी चलान के मैसेज के जरिए साइबर क्राइम का शिकार हुए हैं.

cyber fraud image
cyber fraud image

कैसे होती है ऑनलाइन ठगी?

फर्जी कूरियर डिलीवरी मेसेजेस- फर्जी लोग अपने मोबाइल से हमें मैसेज भेजते हैं कि,आपका पार्सल डिलीवर नहीं हो पाया या कोई कस्टम चार्ज बाकी है चेक करने के लिए क्लिक करे. इसके साथ एक लिंक भी होता है जिसके ऊपर क्लिक करने पर आपके बैंक डिटेल्स या यूपीआई की जानकारी को चोरी की जाती है.

फर्जी इनवॉइस ईमेल और एस. एम. एस – इस ई-मेल और एस. एम. एस में लिखा होता है कि अपने कोई महंगा प्रोडक्ट आर्डर किया है और उसका पेमेंट अभी बाकी है. लिंक पर क्लिक करने या QR कोड स्कैन करने से फ्रॉड ट्रांजैक्शन हो जाता है.

फिशिंग वेबसाइट्स – लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको एक नकली वेबसाइट पर भेजा जाता है. जो असली कोरियर कंपनी जैसे ही दिखती है लेकिन वहां पर डाली गई जानकारी सीधे फर्जी लोगों तक पहुंचती है।

क्यों बढ़ रहा है डिजिटल फ्रॉड का खतरा

त्योहारों के सीजन में हम बहुत सारे पार्सल मंगवाते हैं. उसकी वजह से हमें लगता है कि यह कुरियर कंपनी या बैंक का ही मैसेज होगा. वेरीफाई किए बिना हम उस लिंक पर क्लिक कर देते हैं.

हम सोशल मीडिया और डिजिटल पेमेंट मेथड युज तो करते हैं पर अवेयरनेस की कमी की वजह से हम कभी भी किसी भी लिंक पर क्लिक कर देते हैं.

फर्जी व्यक्ति सोशल इंजीनियरिंग ट्रिक जैसे कि समय और भाषा का इस्तेमाल करके हमारा भरोसा जीतते हैं और हमसे पैसे निकलवाते है.

ऑनलाइन फ्रॉड से खुद को कैसे बचाएं ?

  1. वेरीफाई किए बिना किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें.
  2. किसी भी पेमेंट क्या चार्ज के लिए अगर कोई मैसेज या कॉल आता है तो पहले कंपनी से वेरीफाई कर ले.
  3. UPI और बैंक के आपके नोटिफिकेशन ऑन रखें ताकि कोई भी लेनदेन तुरंत पकड़ में आ जाए.
  4. अगर आपके साथ कोई फ्रॉड हुआ है तो www.cybercrime.gov.in इस साइट पर या फिर 1930 हेल्पलाइन पर कॉल करें.
  5. आपका डिवाइस में एंटीवायरस और मैसेजिंग एप जैसे Email पर स्पैम फिल्टर का इस्तेमाल करें.

सरकार और पुलिस नागरिकों को जागरुक कर रही है कि इसी तरह से फर्जी मैसेज आपको अगर आते हैं तो तुरंत ब्लॉक करके पुलिस में, हेल्पलाइन नंबर पें या फिर साइट पर रिपोर्ट कराए.

फर्जी या ठगे लोग त्योहार के दिनों में ज्यादा सक्रिय होते हैं क्योंकि इस दौरान लोग ज्यादा व्यस्त रहते हैं और जांच पड़ताल में समय व्यस्त नहीं करतें.

त्योहारों का सीजन मतलब खुशियों का समय होता है लेकिन सतर्कता की कमी अब आपको महंगी पड़ सकती है. किसी भी अनजान लिंग पर, QR कोड या पेमेंट रिक्वेस्ट पर भरोसा करना मतलब अपने बैंक अकाउंट को खाली कर देना है.

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी 17 दिन बाद, जानें पूजा पाठ करनें की विधी

और खबरें

ताजा खबर