Crime News: महाराजगंज। असम की एक शिक्षिका ने यहां तैनात एक बैंक मैनेजर पर 14 साल तक शारीरिक और मानसिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। शिक्षिका का कहना है कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर लंबे समय तक अपने साथ रखा और बाद में किसी और से शादी कर ली।
मामला महाराजगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र का है। पीड़ित शिक्षिका ने यहां आकर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की मुख्य शाखा के बाहर जमकर हंगामा किया। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी बैंक मैनेजर अमित कुमार अग्रवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

शिक्षिका का आरोप है कि करीब 13 साल पहले असम के दिसपुर में जब अमित कुमार अग्रवाल शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात थे, तभी दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। आरोपी ने शादी का वादा किया और लंबे समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रखा। इस दौरान उसने बीमारी का हवाला देकर शादी टालता रहा और मानसिक दबाव बनाता रहा।
बाद में जब शिक्षिका को पता चला कि आरोपी ने किसी और से शादी कर ली है, तो उसने न्याय के लिए महाराजगंज पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि शिक्षिका की शिकायत पर जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़े-Maharajganj News:महराजगंज में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, नेपाल से लाई जा रही धूप की लकड़ी जब्त

