Sunday, October 26, 2025

Coronavirus: कोरोना के लिए कौन सी दवा है फायदेमंद? किस तरह से करें इलाज

Share

Coronavirus: एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दी है और हर तेजी से फैल रहा है। देश भर में कई कोरोना के केस देखने को मिल रहे हैं। ऐसे लोगो को चिंता सता रही थी कि कौन सी दवा फायदेमंद हो सकती है। तो आइए जानते है कौन सी दवा है फायदेमंद ।

कोरोना संक्रमण के एक दवा जिसका नाम DOLO 650 ऐसा नाम बन गया जिसने हर घर में अपनी खास जगह बना ली। इस दवा का सहारा हर तरीके से लोग लेने लगें हल्का बुखार, बदन दर्द, में। सवाल ये है कि क्या कोरोना जैसे संक्रमण के लिए सिर्फ DOLO खाना ही इलाज है? इसके पिछे क्या सकेत है?

DOLO खाना क्यों नहीं है काफी

बता दें कि DOLO बुखार को कम तो कर देती है , लेकिन यह वायरस को खत्म नहीं करती है। इससे सिर्फ अस्थायी राहत मिलती है, जिससे लोग इस भ्रम में रहते है कि अब ठीक हो रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हैं संक्रमण अंदर ही अंदर बढ़ सकता है।

वहीं कोरोना एक वायरल इंफेक्शन है DOLO दवाई का काम वायरस को खत्म करना नहीं है। कोरोना को हराने के लिए बॉडी का इम्यूनिटी को मजबूत करना और डॉक्टर द्वारा दी गई उचित दवाओं का सेवन ज्यादा जरूरी है।

कोरोना में सिर्फ बुखार नहीं बल्कि सांस फूलना, गले में खराश, स्वाद और गंध का जाना, कमजारी जैसे लक्षण भी गंभीर हो सकते हैं। कोरोना के बाकी के लक्षणों को नजरअंदाज करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है। DOLO खाना काफी नहीं है।

क्या है कोरोना का सही इलाज?

अगर आप कोरोना पॉजिटीव है तो सबसे पहले किसी योग्य डॉक्टर से संपर्क करें। हर व्यक्ति का शरीर अलग होता है। इसलिए बिना सोचे समझें दवा न खाएं।

पानी खूब पीएं पर्याप्त आराम करें। हो सके तो नारिलय पानी का भी सेवन करें, काढ़ा पीएं और हल्का भोजन शरीर की रिकवरी में मददगार साबित होगा।

साथ ही विटामिन C,D का सेवन भी भरपूर मात्रा में करें लेकिन डॉक्टर से सलाह जरूर ले। विटामिन C,D शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में सहायक होते हैं।

नियमित रुप से पल्स की जांच करें , घर पर ही आप ऑक्सीमीटर मंगा सकती है। बता दें कि कोरोना को हल्के में लेना एक बड़ी भूल हो सकती है। DOLO सिर्फ एक प्राथमिक राहत देने वाली दवा है, न कि संपूर्ण इलाज, सही समय पर सही इलाज और डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही कार्य करें

ये भी पढ़ें- Corona Case: गुरुग्राम में कोरोना के नए केस, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

और खबरें

ताजा खबर