Saturday, September 6, 2025

Corona Case: गुरुग्राम में कोरोना के नए केस, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Share

Corona Case: गुरुग्राम के साइबर सिटी में कोरोना के एक और नए मरीज की पुष्टि हुई है। बता दें कि शहर में कुल 4 एक्टिव केस हो गए। वहीं मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल्स को लैब भेजे हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों में हाल ही में हुई वृद्धि को देखते हुए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर बारिकी से नजर बनाए हुए है। लोगों की सुरक्षा और तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

गुरुग्राम में पिछले चार दिनों में कोरोना के तीन मरीज मिल चुके हैं। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने तीनों संक्रमितों को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद होम आइसोलेशन में भेज दिया है।

वहीं दिल्ली में भी कोरोना वारयस के मामले में बढ़ते जा रहे है। बता दें कि दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के केस 104 केस सामने आए है। तो वहीं हरियाणा में भी कुल 9 सक्रिय मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे को जारी आकंड़ों के मुताबिक पूरे देश में इस समय कोरोना के लगभग 1,009 मामले सामने आए है।

ये भी पढे़ं- Coronavirus in India: कोविड की दस्तक के साथ मरीजों में इज़ाफ़ा, इन वस्तुओं से मिलेंगी इम्यूनिटी

और खबरें

ताजा खबर