Wednesday, September 3, 2025

Coolie Vs War 2: रजनीकांत या ऋतिक रोशन, जानें बाॅक्स ऑफिस पर किसने मारी बाजी

Share

Coolie Vs War 2: बॉक्स ऑफिस में इन दिनों दो बिग बजट फिल्मों की टक्कर हो रही है जिसमें पहेली तो रजनीकांत की कुली और दूसरी ऋतिक रोशन की वाॅर 2 ये फिल्में एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की कुली और ऋतिक रोशन की वार्ड 2 के बीच जबरदस्त कलेक्शन देखने को मिल रहा है रिलीज के पहले दिन ही दोनों फिल्मों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। अब सवाल है कि दोनों फिल्मों ने कितनी कमाई की …

कुली

सुपरस्टार रजनीकांत रजनीकांत की इस मूवी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है इस वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ का कलेक्शन किया है। दुनियाभर में कुली ने 418 करोड़ की कमाई की है। वहीं भारत में इसका कलेक्शन 200 करोड़ पार पहुंच चुका है। भारत में सोमवार से मंगलवार तक कुली की कमाई में 25 प्रतिशत की गिरावट देखी गई पर हिंदी वर्जन में छूट वाले दिन की वजह से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। दक्षिण भारत में, फिल्म की कमाई में लगभग 30 प्रतिशत की गिरावट आई।

वाॅर 2

वॉर 2 2025 में रिलीज होने वाली भारतीय हिंदी एक्शन थ्रिलर फिल्म है। “वॉर 2” फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है। दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कि हैं। भारत में इस फिल्म नें कुल 200 करोड़ रुपये हो गए। फिल्म ने 15 अगस्त को 57.35 करोड़ रुपये की कमाई की, जो 15 अगस्त के मौके पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक है।

वॉर 2 अक्षय कुमार कि हाउसफुल 5 और अजय देवगन की रेड 2,केसरी 2,सिकंदर ,स्काई फोर्स और आमिर खान की सितारे जमीन पर जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

ये भी पढ़े-Best Home Remedies For Dry Hair: रूखे,सूखे, बेजान बालों में ये होम रेमेडी लाएगी नई जान

और खबरें

ताजा खबर