Saturday, November 1, 2025

CM yogi: बिहार में यूपी सीएम योगी की माफियाओं पर हुंकार

Share

Cm Yogi: बिहार में विधानसभा चुनाव का चोर जोरो पर हैं। सिवान में एनडीए प्रत्याशी मंगल पांडेय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी ने माफियाओं पर जमकर हमला बोला। संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि यूपी में माफियाओं का बुलडोजर से कचूमर निकाल कर जहन्नूम भेज दिया है।

आगे सीएम योगी ने कहा कि मैं हालही में रघुनाथपुर में आया था और मैं इसलिए आया था क्योंकि एक माफिया वहां पर फिर से कब्जा करना चाहता है। यूपी में हमने बुलडोजर से रौंद-रौंदकर इन माफियाओं का कचूमर निकालकर यूपी की धरती से जहन्नुम के रास्ते उनके खोल दिए हैं।

संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि बिहार में पहचान का संकट लाया था, उन लोगों को वापस बिहार और सिवान में आने नहीं देना हैं। ये बिहार की अस्मिता की लड़ाई है, हम हमेशा कहते आ रहे है कि भारत तब विकसित होगा जब बिहार विकसित होगा। वहीं सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस-राजद ने गरीबों के लिए घर नहीं बनवाएं।

योगी सरकार में यूपी में दंगा नहीं हुआ

सीएम योगी ने कहा कि राम जानकी मार्ग भी हम बना रहे हैं, इतना ही नहीं एनडीए पहले करता है फिर बोलता है। राम मंदिर बनवाना था बनवाया, 8.5 साल में यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ। विकसित बिहार के लिए एनडीए की सरकार चाहिए।

ये भी पढ़ें- Pratapgandh up: विकास अधिकरण अधिकारी घुस लेते हुए गिरफ्तार

और खबरें

ताजा खबर