cm yogi: CM योगी ने बढ़ती ठंड के मद्देनजर बारहवीं तक के स्कूल एक जनवरी तक बंद करने के दिए आदेश, सभी बोर्ड्स के स्कूलों पर आदेश लागू !!
लखनऊ में उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य में नर्सरी से इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) तक सभी सरकारी और निजी स्कूल 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। शीतलहर की गंभीर स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि छात्रों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
ये भी पढ़ें- Lucknow News: यूपी में बिछेगा 23 बड़े पुलों और 5 ROB का जाल

