Saturday, October 25, 2025

CM YOGI: खेल है, स्वस्थ्य रहने का माध्यमः

Share

CM YOGI: October 2025: स्वस्थ्य रहने के लिये खेल सबसे अच्छा माध्यम है खेल से टीम भावना की क्षमता का विकास होता है जिसकी वजह से प्रगति के मार्ग प्रशस्त होते है। यह वक्तव्य उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ने दिनांक 13 अक्टूबर दिन सोमवार को लखनऊ में युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल वितरण सामग्री कार्यक्रम के अवसर पर कही। इन्होंने अभिवादन एंव बधाई देते हुये कहा कि 16 हजार से अधिक युवा मंगल दल और महिला मंगल दल को खेल किट उपलब्ध कराये जा रहे है।

दीपावली का उपहार स्पोर्ट्स किटः

दीपावली से पहले स्पोर्ट्स किट का वितरण उपहार साबित होगा। इस स्पोर्ट्स किट में बालीबॉल, बैटमिंटन फुटबाल समेत अन्य खेल सामग्री भी उपलब्ध है। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये मुख्यमंत्री जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने खेलों इंडिया खेलो, फिट इंडिया मूवमेंट और संसदीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं को आरम्भ कराने की पहल की थी। लेकिन पहली बार विधायक स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में उ0प्र0 खेल मंत्री ग्रीसचन्द्र यादव ने माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुये कहा कि-

स्टेडियम के जीर्णोद्धार का कार्य है, प्रगति परः

मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में प्रत्येक कार्य प्रगति की ओर तेजी से अग्रसर हो रहे है। खराब पड़े स्टेडियम का जीर्णोद्धार के साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायतों में खेल नाम पर सुरक्षित जमीन का विकास का कार्य प्रगति पर है जो इतिहास में पहले कभी सम्भव नही हो सका है। आने वाले समय में खेल से संबधित कार्यो में उत्तर प्रदेश में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नही होगी। इन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि खेल पोर्टल पर पंजीकृत 657 ग्राम पंचायतों के सदस्यों को तत्काल सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी। इस अवसर पर यूथ पार्लियामेंट 2025 के युवाओं को सम्मानित करने के साथ ही युवा शक्ति सबसे बड़ी शक्ति पर लघु फिल्म आयोजित की गई। इस मौके पर राज्यसभा के सांसद, उत्तरप्रदेश मंत्री मंण्डल के सहयोगी, विभाग के अधिकारीगण और समस्त जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- UP News: मदीना में मुस्लिम युवक ने संत प्रेमानंद के लिए किया दुआ, वीडियो में जताया दुख

Preeti Rathore
Preeti Rathore
मैंने सी.एस.जे.एम. वि.वि. से MJMC, LLb, B.Ed, M.Sc (Zoology), M.A (Hindi, Economics, Political Science), "O" Level, CCC Computer Course एंव राजर्षि टण्डन वि.वि.से PGDMM की डिग्री प्राप्त की है। इसके अतिरिक्त हिन्दुस्तान प्रेस, K.TV, में ट्रेनी पत्रकार एंव डिग्री कॉलेज और एनजीओ मे पत्रकारिता शिक्षक के रुप में कार्य किया है।

और खबरें

ताजा खबर