CM Yogi Adityanath:यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल के 8 साल पूरे हो गए है। इस दौरान उन्होंने एक प्रतिष्ठित चैनल को इंटरव्यू दिया इस इंटरव्यू में उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। दंगों से लेकर बुलडोजर तक के सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। साथ ही अपने कार्यकाल में किए गए कामों को भी गिनाया।
2017 से नहीं भड़के दंगे
इंटरव्यू में जब दंगाइयों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि साल 2017 से यूपी में दंगे बंद हो गए। साथ ही उन्होंने कहा कि दंगों से वो डरेगा जो उनके सामने घुटने तक देते हैं। हम तो उनको ठीक कर देते हैं। ये मेरे शराफत का स्टाइल है.’
कटेंगे तो बटेंगे के सवाल पर दी तीखी प्रतिक्रिया
इसके बाद ही योगी आदित्यनाथ से कटेंगे तो बटेंगे नारे को लेकर सवाल किया गया जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि इसमें गलत क्या है। इससे दंगें नहीं भड़केंगे और करेगा, उसका इलाज है हमारे पास है। हम इसके जरिए वर्तमान के पीढ़ियों को बताना चाहते हैं, जो इन चीजों को नहीं जानती या जो भूल गई हों।
मथुरा को लेकर कोर्ट के आदेश का कर रहे पालन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा की ईदगाह मस्जिद और कृष्ण जन्मभूमि विवाद पर जवाब देते हुए कहा कि हम तो मथुरा को लेकर कोर्ट के आदेश का पालन रहे हैं, वरना अबतक वहां बहुत कुछ हो गया होता।
वक्फ बोर्ड के बारे में बात करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड ने कौन सा कल्याणकारी काम किया है। कोई एक काम भी ऐसा नहीं है, जिसे गिनाया जा सके। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड तो जहां भी दावा कर देता है, उस जगह की उसकी संपत्ति मान लिया जाता है। ऐसा कैसे चलेगा?
जो जैसे समझेगा उसको वैसे समझाएंगे
बता दें कि सीएम योगी ने संभल से लेकर मथुरा तक के मामलों के सवालों के जवाब दिया। साथ ही बुलडोजर एक्शन पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जो जैसे समझेगा, उसको उसी भाषा में समझाना चाहिए
जब उनसे डबल इंजन की सरकार पर सवाल किया गया इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ‘हम अपनी वर्तमान लीडरशिप का भी सम्मान करते हैं, और हम अपने पूर्वजों के प्रति भी सम्मान का भाव रखते हैं, लेकिन जिनके आदर्श औरंगजेब हो तो उनका आचरण भी उसी प्रकार का जरूर होगा।‘
ये भी पढ़ें- Karnataka: यूपी सीएम योगी धर्म के आधार पर आरक्षण से भड़के, कही बड़ी बात