Monday, January 26, 2026

cm yogi: कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज के वार्षिक खेलकूद समारोह में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन

Share

cm yogi: लखनऊ में कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज के वार्षिक खेलकूद समारोह में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन

याद करना भारत का स्वर्णिम युग कब आया था। जब आचार्य चाणक्य और चंद्रगुप्त मौर्य की जोड़ी एकसाथ भारत को परम वैभव तक पहुंचाने को आगे बढ़ी थी। उस समय भारत पर जो हमले हो रहे थे, उन हमलों को कैसे हमे रोकना है, उनका जवाब कैसे देना चाहिए, ये वहीं आधारशिला बनी थी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

हम अपने आप को तकनीक से दूर नहीं कर सकते।

हमें तकनीक का उपयोग अपने वाहक के रूप में करना है, तकनीक का वाहक नहीं बनना है- सीएम योगी

ये भी पढ़ें- Vidhansabha News: विधानसभा में पारित होने वाले प्रमुख विधेयक

और खबरें

ताजा खबर