Chhaava Box Office Collection: इस वक्त विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा को 14 फरवरी को रिलीज किया गया था। बता दें कि फिल्म ने तब से लेकर अभी तक काफी रिकॉर्ड्स बनाए है। फिल्म छावा ने मूवी पठान का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड दिया है। इस रिकॉर्ड के साथ ही बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों में शमिल हो गई है।
इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 27 दिन हो गए है। फिल्म का शुरूआत से लेकर अभी तक का सारा कमाई का डाटा सामने आ चुके है। तो जानते है कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म छावा ने तीन हफ्तों में 225.8 करोड़ दूसरे हफ्ते में 186.18 और तीसरे में 84.94 करोड़ कमाए। बता दें कि फिल्म ने तेलुगु और हिंदी में मिलकर कुल 36.59 करोड़ की कमाई की।
5 सुपर डुपर हिट फिल्मों में शुमार हुई छावा
5 सुपर डुपर हिट फिल्मों की बात करें तो सबसे पहले शहरुख खान की जवान आती है। जिसने 640.25 करोड़ की कमाई थी। फिर बात करेगें फिल्म स्त्री 2 की तो इस फिल्म ने भी कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए 597.99 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस रेस में तीसरी फिल्म आती है एनिमल है जिसने 553.87 करोड़ रुपये की कमाए थे और बात करें पठान की तो इस फिल्म ने अच्छा खासा कलेक्शन किया था इसकी कुल कमाई थी 543.09 करोड़ रूपये कमाए थे,
वहीं अब बात करें फिल्म छावा की तो इसने पठान के सारे रिकॉर्ड तोड़कर खुद की जगह चौथे नं. पर बना ली है पठान को पांचवे नं. पर ला कर खड़ा कर दिया।
किसने डायरेक्ट की फिल्म छावा
फिल्म छावा के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर है। फिल्म में विक्की कौशल संभाजी महाराज तो वहीं अक्षय खन्ना औरंगजेब का अभिनय कर रहे है। साथ ही विनीत कुमार सिंह, आशुतोष राणा, डायना पेंटी रश्मिका मंदाना भी अहम रोल में हैं। उम्मीद है कि फिल्म छावा एनिमल का भी रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। जिसके लिए फिल्म छावा को केवल 7 करोड़ रुपये कमाने हैं।
ये भी पढ़े- Tamanna and Vijay: तमन्ना और विजय के ब्रेकअप की क्या है वजह?