Breaking news: प्रतापगढ़ मेंअंतू थाना क्षेत्र के बाईपास पर स्थित कालीघाट शई नदी के पुल पर से आज से लगभग एक सप्ताह पहले कुड़ी युवती की लाश 29=12=0225 को सुबह करीब करीब 10:00 बजे के आसपास गोताखोरों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया गया है।
मौके पर पुलिस बल तैनात गांव वालों का लगा तांता भारी भीड़ और राहगीर भी देखते रहे लाश अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है की किस कारण से युवती ने नदी में कूद कर दी अपनी जान दे दी।
ये भी पढ़ें-meteorological department: मौसम विभाग ने जारी किया कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

