Sunday, October 26, 2025

brain hemorrhage: क्या होता है माथे में झनझनाहट का मतलब, कहीं गंभीर बिमारी के लक्षण तो नहीं।

Share

brain hemorrhage: अगर आपके माथे में भी होती झनझनाडट, आप कर करते है इग्नोर तो,थोड़ा ठहरिये और ध्यान दीजिए कि कहीं ये किसी गंभीर बिमारी का संकेत तो नहीं दे रहे है। ये झनझनाहट कभी भी महसूस हो सकती है जैसे ऑफिस का काम करते हुए, या घर किसी भी काम को करते हुए सोते-सोते तो ये बड़ी बिमारी का संकेत तो नहीं?

बता दें कि, शरीर के सभी हिस्सों के साथ-साथ हमारा दिमाग भी काफी संवेदनशील हिस्सा है और जब भी कोई असामान्य होता है, जैसे झनझनाहट, सुन्नता या सिर दर्द, तो चिंता करना स्वाभाविक है। आइए जानते है, इसके पीछे के कारण क्या हो सकते हैं। वाकई ब्रेन हैमरेज का लक्षण हो सकता है।

आखिर क्यों होती है माथे पर झनझनाहट?

वहीं माथे पर झनझनाहट एक प्रकार की सनसनी होती है जो हल्की चुभन, सुन्नता या इलेक्ट्रिक शॉक जैसी महसूस हो सकती है। इसे मेडिकल भाषा में पैरेस्थीसिया कहा जाता है। ये झनझनाहट कई बार कुछ सेकंड्स से लेकर कुछ मिनटों तक रह सकती है।

क्या है कारण?

गलत तरीके से सोना या लंबे समय तक एक मुद्रा में रहने से नसों पर दबाव पड़ता है। इससे भी झनझनाहट होने लगती है।

वहीं जब हम तनाव में होते हैं, तो मांसपेशियां सख्त हो जाती हैं, जिससे नसों में रक्त प्रवाह प्रभावित होता है उस समय भी झनझनाहट महसूस हो सकती है।

खासतौर पर B12 की कमी से नसों में सूजन या कमजोरी आ सकती है। जो झनझनाहट का कारण बनती है।

बता दें कि गर्दन की हड्डियों में परेशानी से माथे या चेहरे पर झनझनाहट हो सकती है।

क्या है ब्रेन हैमरेज का संकेत ?

ब्रेन हैमरेज एक गंभीर समस्या होती है। जिसमें मस्तिष्क की नस फट जाती है। और कई तरह की समस्या हो जाती है। जैसे-

1- सिर में बहुत तेज दर्द होना

2- हर बार उल्टी या चक्कर जैसा लगना

3 बोलने या देखने में समस्या होना

4 शरीर के एक हिस्से में सुन्नता हो जाना

 अगर माथे पर हल्की झनझनाहट अकेले में ब्रेन हैमरेज का सबसे बड़ा लक्षण नहीं माना जाता है। हर बार माथे में झनझनाहट होना किसी गंभीर बिमारी का संकेत नहीं होता, लेकिन इसे पूरी तरह अनदेखा करना भी समझदारी नहीं है। अगर आपको इस तरह की समस्या होती है तो सबसे पहले डॉक्टर की सलाह ले।

ये भी पढ़ें- Sharp Mind: दिमाग को कंप्यूटर जैसा करना चाहते है तेज, घी में मिलाए ये चीजें

और खबरें

ताजा खबर