Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म महावतार नरसिम्हा ने ऐसा धमाल मचाया है। इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को मात दी। जैसे-छावा, कुली और वॉर 2 जैसी फिल्में भी छोटी लगने लगी हैं। फिल्म ने सिर्फ 15 दिन में बनाई गई इस एनिमेशन फिल्म ने साल की सबसे महंगी फिल्मों से भी ज्यादा रिर्टन निकाला हैं। यानी इनवेस्टमेंट कम और मुनाफा ज्यादा।
फिल्म 30 दिन पहले रिलीज हुई थी। इसकी ओपनिंग से शुरू होने वाली ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार करके 250 करोड़ क्लब की ओर बढ़ती जा रहीं हैं। पांचवें शनिवार को भी फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला।

क्या है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
डायरेक्टर अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म महावतार नरसिम्हा ने पहले विक में 44.75 करोड़, दूसरे विक में 73.4 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 70.2 करोड़ कमाए। उसके बाद चौथे हफ्ते फिल्म की कमाई 30.4 करोड़ रहीं।
फिल्म ने 29वें दिन 1.85 करोड़ कमाएं और 30वें दिन शाम होते-होते लगभग 2.42 करोड़ कमा चुकी हैं। फिलहाल आज का डेटा अभी तक सामने नहीं आया हैं। इसमें बदलाव के आशा हैं।
ये भी पढ़ें- Pav Bhaji Recipe: मुबई स्टाईल पाव भाजी, घर पर बनाएं, बार बार पुछेंगे,क्या बजार से मंगाया