Bonny kapoor: वैसे तो कपूर फैमिली अक्सर सुर्खियों में रहती है—कभी जाह्नवी कपूर पर श्रीदेवी की बेटी होने का टैग, तो कभी परिवार के कार्यक्रमों की वजह से। इस बार बोनी कपूर ने अपनी बेटी अंशुल कपूर और उनके बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर की सगाई कराकर चर्चा बटोरी।
कपूर फैमिली में सगाई का जश्न

2 अक्टूबर को बोनी कपूर ने अपने घर पर एक छोटा-सा फैमिली गेट-टुगेदर रखा। अंशुला-रोहन की सगाई के मौके पर बोनी कपूर सिंपल ट्रेडिशनल लुक में नजर आए, जबकि अर्जुन कपूर ब्लैक ट्रेडिशनल शेरवानी में दिखाई दिए। एंगेजमेंट सेरेमनी में सोनम कपूर, महिप कपूर अपने बेटे जहान और बेटी शनाया के साथ मौजूद रहे।
कौन हैं रोहन ठक्कर?
रोहन ठक्कर एक साधारण परिवार से आते हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग में पूरी की है। फिल्म इंडस्ट्री से उनका जुड़ाव करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के जरिए हुआ। फिलहाल वे एक डिजिटल कंपनी के लिए फ्रीलांस राइटर के तौर पर करियर बना रहे हैं।
रोहन ने कैसे किया प्रपोज?

अंशुला कपूर ने अपने रिश्ते की कहानी साझा करते हुए बताया—
“हम दोनों की मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी। धीरे-धीरे हमारी बातचीत गहरी दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। तीन साल बाद, रोहन ने मुझे मेरी फेवरेट जगह सेंट्रल पार्क ले जाकर ठीक 1:15 बजे प्रपोज किया। उस पल मुझे लगा जैसे समय थम गया हो। मैंने खुशी-खुशी उनके प्रपोजल को हाँ कह दी।”
यह भी पढ़ें: Rashtriya Swayamsevak Sangh: शताब्दी उत्सव: RSS का देशभर में जलवा

