Bihar Jobs 2025: बिहार में युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बिहार में 6500 लाइब्रेरियन पदों पर बहाली की तैयारी शुरू हो चुकी है राज्य सरकार की मंजूरी के भी मिल सकी है। बता दें कि लाइब्रेरियन की भर्ती को लेकर उम्मीदवार को काफी समय से इंतजार था, मिली जाकारी के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी कर सकता हैं। आवेदन करने के लिए इन सभी तरीकों को अपना सकते है।
युवाओं को मिलेगा सुनहरा मौका
बिहार में लाइब्रेरियन की भर्ती पिछले 14 वर्षों से नहीं हुई थी। बता दें कि इससे पहले यह वैकेंसी साल 2012 में निकली थी। वहीं इतने लंबे समय के बाद एक साथ लगभग 6500 पदों पर भर्तियों की जा रही हैं, इस भर्ती से हजारों युवाओं को नौकरी का सुनहरा मौका मिलेगा।
कौन कर पाएगा आवेदन?
उम्मीदवारों के पास लाइब्रेरी साइंस में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 45% अंक जरूरी हैं, जबकि आरक्षित वर्ग,महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को 5% की छूट मिलगी ग्रेजुएशन 40% अंकों के साथ पास होना चाहिए ।
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। खास बात यह है कि इस बार नई नियमावली के तहत अधिकतम आयु सीमा में करीब 10 साल की छूट दी जाएगी। महिलाओं के लिए 35% पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे।
क्या है चयन प्रक्रिया?
उम्मीदवार को पदों पर लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा। इस बार इसमें डोमिसाइल नीति भी लागू को जाएगी, इस बार स्थायी निवासियों को प्राथमिकता मिल सकती है।
कैसे होगी आवेदन प्रकिया?
1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2- इसके बाद होम पेज पर एपलाई लिंक पर क्लिक करें।
3- फिर OTR करके जरूरी जानकारी भरें।
4- जब रजिस्ट्रेशन हो जाए तो लॉगइन करें और फॉर्म को पूरा भरें।
5- इसके बाद श्रेणी के अनुसार फीस का भुगतान करें।
6- जब फॉर्म भर जाए तो उसका प्रिंट आउट निकालकर सेव रखें।
ये भी पढ़ें- PTI Positions: पंजाब युवाओं के लिए सुनहरा मौका,पीटीआई पदों में निकली भर्ती