Bihar Election News: बिहार सियासत में अभी तक सीटों के बंटवारे को लेकर पार्टियों में जंग छिड़ी हुई थी लेकिन ,अब हर कोई पार्टी अपने मैनिफेस्टो से वोटर्स को लुभाने में लगी हुई है। महागठबंध के RJD नेता तेजस्वी यादव ने अपने मैनिफेस्टो में जीविका दीदियों के लिए बहुत से बड़े वादे एलान किए है।
जानिए क्या है तेजस्वी के मैनिफेस्टो में
तेजस्वी ने यह ऐलान किया कि “अगर RJD की सरकार आयेगी तो वह जीविका दीदियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देंगे और साथ ही उनकी तनख़ा तीस हजार कर दी जाएगी। इस के अलावा जो भी लोग संविदा पर लगे है उनकी नौकरी पक्की कर दी जाएगी, जिससे वह मानसिक, शारीरिक और आर्थिक तनाव से मुक्त हो जाएंगे।
महिला शशक्तिकरण पर जोर
तेजस्वी ने नीतेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा की ” यह राशि अभी दी जा रही है , लेकिन सरकार आने के बाद में यह राशि वापसी वसूल ली जाएगी।” फिर वह बोले कि “अगर हमारी सरकार आयेगी तो जिन घरों में कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं है, तो उन घरों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।” तेजस्वी ने बोला कि “हमारे राज में कोई भी महिला या बहन भूखी या बेघर नहीं मिलेगी।”
अग्निवीर योजना बंद कर दी जाएगी
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बोला कि ” जब तेजस्वी की सरकार आयेगी तो वह 1करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। इसी के साथ हम अग्निवीर योजना को वापस ले लेंगे और अर्धसैनिको बलों को शहीद का दर्जा देंगे।”
राघोपुर सीट से लड़ेंगे तेजस्वी
जानकारी के मुताबिक, RJD ने कुल 143 सीटों से अपने उम्मीदवार खड़े किए है जिसमें से तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस के अलावा , RJD ने अपने वोट बैंक को सोचसमझ कर उम्मीदवार खड़े किए है ,जिसमें 50 यादव, 24 महिलाएं और 18 मुस्लिम कैंडिडेट है।
यह भी पढ़ें:Bhaidhooj 2025: भाई-बहन के अटूट प्यार का पर्व, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त, विधि और महत्व

