Sunday, August 10, 2025

Bigg Boss: कौन है बिग-बॉस 19 का पहला कंफर्म कंटेस्टेंट?

Share

Bigg Boss: बिग बॉस 19 टेलीविजिन का पॉपुलर शो जिसकी टीआरपी आसमान छूती है। एक ऐसा शो जिसका हर कोई दिवाना है। बिग बॉस 19 जल्द दस्तक देने वाला हैं। शो का ट्रेलर रिलीज हो गया हैं। बिग-बॉस को लेकर आए दिन नए-नए अपडेट देखने को मिलते है। अब बात करें बिग-बॉस के कंटेस्टेंट की तो ये पहले कंटेस्टेंट के राज से पर्दा भाईजान ने हटा दिया है।

जाने कौन है बिग बॉस 19 का पहला कंटेस्टेंट?

इस सीजन कई सेलेब्स का नाम सामने आया जिसको बिग बॉस 19 ऑफर हुआ था। पहले कंटेस्टेंट के बारे में कई तरह की अफवाह सामने आई हैं। और इन अफवाहों को उन सितारों ने इन अफवाहों को नकार दिया। अब जिस पार्टिसिपेंट का नाम इस सीजन के लिए कंफर्म हुआ है वो कोई और नहीं बल्कि पूरव झा हैं।

सोशल मीडिया पर बिग बॉस के अपडेट्स देने वाले पेज बिग-बॉस तक ने दावा किया है कि इस सीजन के लिए पूरव झा का नाम लॉक कर दिया गया हैं। लेकिन अभी आधिकारिक तौर पर ना ही पूरव झा ने और न ही मेकर्स ने इस बात का खुलासा नहीं किया हैं।

कौन है पूरव झा?

1- पूरव झा पॉपुलर यूट्यूबर और सोशल मीडिया कॉन्टेंट क्रिएटर हैं। 3 साल की उम्र में वो दिल्ली शिफ्ट हो गए थे। 12 वीं क्लास में उनके दिमाग में एक्टिंग करने का जुनुन सवार हुआ जिसकी शुरूवात उन्होंने टिकटॉक पर विडियोज बना कर किया। आज से समय में उनकी तगड़ी फैन फॉलोविंग है। बता दें कि सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोविंग है। इंस्टाग्राम में 7 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है और यूट्यूब पर 49 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

ये भी पढ़ें-Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर बहन को दें सुरक्षा का बेस्ट गिफ्ट, जानें क्या है वो उपहार

और खबरें

ताजा खबर