Wednesday, September 3, 2025

Bigg Boss 19: इस वीकेंड के वार में कौन होगा घर से बेघर

Share

Bigg Boss 19: भाईजान इस बार वीकेंड में बिग बाॅस शो में बहुत गुस्से में नजर आ रहे है। हाल में ही वायरल हुए एक प्रोमो वीडियो में सलमान खान प्रणित मोरे के ऊपर गुस्सा करते दिख रहे हैं। जिसमें सलमान खान के ऊपर कि गई स्टैंडअप काॅमेडी का जिक्र हैं। लेकिन देखने वाली बात ये होगी की बिग बॉस 19 के इस सीजन के पहले वीकेड में कौन घर से बेघर होगा।

प्रणित मोरे

अब बात करते है प्रणित मोरे कि ये एक स्टैंडअप काॅमेडीयन के साथ वे रेडियो जाॅकी (आरजे) भी है। प्रणित मोरे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोवर्स देखे जा सकते है और उनके यूट्यूब चैनल पर बहुत सारे सब्सक्राइबर देखने को मिलते हैं। अब तक उन्होंने कई काॅमेडी शो किये हैं। अभी वे Bigg Boss 19 में देखे जा रहे हैं।

कौन होगा आज घर से बेघर

देखने वाली बात ये है कि आखिरकार बिग बॉस 19 के इस सीजन के पहले वीकेंड में घर से बेघर कौन होगा, ये जानना और भी दिलचस्प हो गाा है कि इस वीकेंड में किस कंटेस्टेट को सबसे कम वोट मिले है, किसका सफर जारी रहेगा और किसका होगा खत्म, वहीं रिपोर्ट के मुताबिक ये नीलम, प्रणित मोरे, को काफी कम वोट मिले हैं। कोई घर से बेघर होगा या फिर पहले वीकेंड के वार में मिलेगी बिग बॉस की रहमत।

ये भी पढे़-Bigg Boss 19: वीकेंड के वार पर किस नए कंटेस्टें की एंट्री, अमाल की मां या गर्लफ्रेड़

और खबरें

ताजा खबर